होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

पुलवामा के शहीदों की स्मृति में युवा शक्ति क्लब ने की आरती, कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को किया नमन

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

सोशल संवाद/जमशेदपुर: कश्मीर के पुलवामा हमले के चौथी वर्षगांठ पर युवा शक्ति क्लब ने बर्मामाइंस स्थित देवस्थान में हनुमानजी की आरती की। मंगलवार को संध्याकाल में युवा शक्ति क्लब के सदस्यों ने हनुमान जी की विधिवत आरती कर पुलवामा में शहीद हुए वीर सैनिकों के आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

इस अवसर पर समाजसेवी शिवशंकर सिंह मुख्यरूप से शामिल हुए और सदस्यों के संग आरती की। क्लब की ओर से देवस्थान मंदिर से बर्मामाइंस गोलचक्कर तक कैंडल मार्च निकालकर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर समाजसेवी शिवशंकर सिंह ने पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को नमन करते हुए कहा कि देश की रक्षा में  शहीद हुए मां भारती के वीर सपूतों के सर्वोच्च बलिदान का सम्पूर्ण भारत सदैव ऋणी रहेगा। उन्होंने युवाओं से नशीली पदार्थों से दूर रहने और सामाजिक रूप से सक्रिय रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र के मंदिरों की नियमित सफाई करें एवं उनके सौंदर्यीकरण के साथ नियमित पूजन में अवश्य शामिल हों।

मौके पर युवा शक्ति क्लब के राजकुमार सिंह, दुर्गेश कार्तिक, उमेश दास, वीर सिंह, सुमित यादव, रितिक सिंह, तेजपाल सिंह, अर्जुन सिंह मिक्की सिंह, दीनू बेहरा, हन्नी परिहार, राजेश सिंह, राजा अग्रवाल, विवेक कुमार, पियूष ईशु, बंटी सिंह, जितेंद्र सिंह समेत अन्य युवा उपस्थित थे।

 

---Advertisement---

Related Post