होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

कुचाई के बीआरसी में हुई शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी, बच्चों का खाता खोलना व आधार सीडिंग करना अनिवार्य: बीपीओ

By Goutam

Published on:

 

कुचाई

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

जनसंवाद डेस्क/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): कुचाई के प्रखंड संसाधन केंद्र में बुधवार को बीपीओ नाथो महतो के अध्यक्षता पर प्रखंड के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बीपीओ नाथो महतो लेखापाल कृष्णा महतो व बीआरपी सीआरपी उपस्थित थे।

बैठक में बीपीओ नाथो महतो ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों का पोस्ट ऑफिस में 100% खाता खोलवाना सुनिश्चित करें। सभी शिक्षकों को बायोमेट्रिक हाजरी साथी बच्चों का क्लास वाइज हाजरी बनाना। बच्चों का बैंक खाता व आधार अपडेट, शौचालय एचपी को फंक्शनल बना कर रखना है। इसके साथ ही एसएनए द्वारा राशि का व्यय पंजी जमा करना, एचडीडी का संचालन एवं स्वस्थ समय प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करना है। जन्म प्रमाण पत्र हेतु जमा किए गए आवेदनों की संख्या। साथ ही विधालय के आसपास की साफ सफाई करना आदि जैसे विभिन्न बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य रूप से बीपीओ नाथो महतो फिजियोथैरेपी आदित्य कुमार,लेखापाल कृष्णा मोहन महतो, सीआरपी शीतल साहू,राजेश प्रधान पंचु मार्डी,दीनबंधु सिंह रुपेश मिश्रा समेत शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थिति थे।

 

---Advertisement---

Related Post

Leave a Comment