होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

सरायकेला : जिले के उपायुक्त नें अबुआ वीर दिशोम वनाधिकार अभियान अंतर्गत संचालित कार्यों का किया समीक्षा, विभागीय निर्देशों के आलोक में आवश्यक करवाई सुनिश्चित करने के दिए गए निर्देश…

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

सरायकेला : जिला दंडाधिकारी- सह- उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अबुआ वीर दिशोम वनाधिकार अभियान अंतर्गत किए जा रहें कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई. इस दौरान उपायुक्त नें सम्बन्धित पदाधिकारी के साथ कार्य योजना निर्धारण कर शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को वन पट्टा प्रदान करने के निदेश दिए. बैठक के दौरान उपयुक्त नें सभी अंचलधिकारी को शेष बचे वनाधिकार समिति के गठन/पुनर्गठन के कार्य को अलगे दो दिन में पूर्ण करने के निदेश दिए. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष रूप से एफ आर सी का गठन करे ताकि अधिक से अधिक दावा प्राप्त हो सकें. उपायुक्त नें कहा ऐसे योग्य लाभुक जिनका किसी सर्टिफिकेट के कारण लाभ ना मिल पा रहा हो उनका नियमानुसार सहयोग प्रदान करे ताकि शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को वन पट्टा का लाभ प्रदान किया जा सकें.

 

उपायुक्त नें कहा योजना के तहत विभाग द्वारा प्राप्त दिशा निदेशो का अनुपालन करे तथा यह सुनिश्चित करे कि किसी भी परिस्थिति में अयोग्य लाभुक (जैसे – लाभुक जीवको-पार्जन हेतू वन पर आश्रित ना हो, कट ऑफ डेट से बाहर हो या लाभुक सम्बन्धित क्षेत्र का निवासी ना हो इत्यादि) को वन पट्टा का लाभ ना प्रदान किया जाए.

 

बैठक के दौरान जिला वन प्रमण्डल पदाधिकारी श्री आदित्य नारायण के द्वारा वनाधिकार पट्टा अधिनियम एवं उसके विभिन्न प्रवधान तथा क्लैम, क्लैम वेरिफिकेशन इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी साझा कर सभी अंचलधिकारी एवं सम्बन्धित पदाधिकारियों को आपसी तालमेल स्थापित कर सभी योग्य लाभुकों को योजना के तहत लाभ प्रदान करने की बात कही.

 

बैठक में उपायुक्त के साथ जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री आदित्य नारायण, उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आ. टी. डी. ए. श्री संदीप कुमार दुराइबुरु, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, सभी अंचलधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें.

 

---Advertisement---

Related Post

Leave a Comment