होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

पोंडाकाटा पंचायत में‌ आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे खरसावां विधायक, किया परिसंपत्तियों का वितरण

By Goutam

Published on:

 

पोंडाकाटा

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

जनसंवाद डेस्क/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम लगातार जारी है। इसी क्रम में सोमवार को कुचाई प्रखंड क्षेत्र के पोंडाकाटा पंचायत के फुटबॉल मैदान में लगे सरकार आपके द्वार शिविर में खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने शामिल होने पहुंचे।

इस दौरान खरसावां विधायक ने प्रखंड के पदाधिकारीयों के साथ राज्य सरकार के कई योजनाओं के तहत विभिन्न विभाग के योजनाओं से लाभान्वित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने शिविर में उपस्थित सभी ग्रामीणों को हेमंत सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि अबूआ आवास उन‌ जरुरतमंदों के लिए है। जिनके पास पक्का मकान नहीं है। और उन्हें बारिश से परेशानी होती है। ऐसे योग्य लाभुकों की चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर राज्य सरकार की लाभ मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य के हेमंत सरकार झारखंड के जनता की विकास के लिए काफी तत्पर है। ताकि सुदूरवर्ती पहाड़ी ग्रामीण क्षेत्र में भी बसे लोगों तक सरकार की लाभ पहुंच सके।

शिविर में मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, आईटीडीए निदेशक संदीप दोराईबुरु, बीडीओ साधुचरण देवगम, जिप सदस्य जींगी हेंब्रम, प्रमुख गुड्डी देवी, बीटीएम राजेश कुमार, बीपीओ कुंदन बाजपेई, आवास कोऑर्डिनेटर बिना बांकिरा, सुबोध टुडू, पंचायत समिति सदस्य मनीका महतो, मुखिया अनुराधा उरांव, मुखिया करम सिंह मुंडा, मुखिया राम सोय, मुखिया लुदरी हेंब्रम, समाजसेवी मुन्ना सोय, धर्मेंद्र सिंह मुंडा, कनिय अभियंता सुमित कवि, मनोरंजन माझी, पंचायत सचिव राजकुमार साहू, देवराज पात्र आदि उपस्थित थे।

 

---Advertisement---

Leave a Comment