होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

आदित्यपुर : पुरेंद्र ने किया सरस्वती पूजा पंडालो का उद्घाटन….

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर / Balram Panda : आइडियल बॉयज क्लब, बंतानगर के नेतृत्व में आयोजित सरस्वती पूजा पंडाल का उद्घाटन आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने पूजा अर्चना एवं फीता काटकर किया. इसके अलावे महावीर बॉयज क्लब, महावीर नगर, वार्ड संख्या- 29 एवं न्यू डायनेमिक स्टूडेंट बॉयज क्लब, कुलुपटागा, वार्ड नंबर- 35 द्वारा आयोजित सरस्वती पूजा के पंडाल का भी पुरेंद्र नारायण सिंह ने पूजा अर्चना एवं फीता काटकर उद्घाटन किया.

 

पुरेंद्र नारायण सिंह ने अपने संबोधन में पूजा के दौरान सिर्फ धार्मिक गीतों को निर्धारित समय और ध्वनि पर बजाने की अपील की. उन्होंने छात्र-छात्राओं से मां सरस्वती की आराधना मन से करने की अपील करते हुए कड़ी मेहनत और लगन के साथ शिक्षा ग्रहण करने का अनुरोध किया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व पार्षद संदीप कुमार साहू, पूर्व पार्षद सतीश मिश्रा,अधिवक्ता संजय कुमार, पत्रकार मनमोहन सिंह राजपूत उपस्थित थे.

 

सरस्वती पूजा के आयोजन में चंदन शर्मा, अनील साहू, अभिषेक कुमार, शैलेस कुमार, राजेश गोप, बिट्टू गोप, रवि सोनी, भोला कालिंदी, राहुल कालिंदी, कुंदन शर्मा, प्रकाश रंजन, शनि कुमार, गौतम, राहुल, सोनू ,सौरभ, बिट्टू, सूरज, गोविंदा, रॉकी प्रमुख रूप से शामिल है.

 

---Advertisement---

Leave a Comment