होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

हिंदू जागरण मंच के नववर्ष शोभायात्रा में भालूबासा से आमबगान तक दिखा हिंदुत्व का महाजुटान, 10 हज़ार से अधिक नवयुवक हुए शामिल

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अनुसांगिक संगठन हिंदू जागरण मंच के तत्वाधान में हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी. यात्रा के संयोजक मंच के अध्यक्ष बलबीर मंडल ने शोभा यात्रा का नेतृत्व किया। हिंदू जागरण मंच के इस विराट शोभा यात्रा में सनातन उत्सव समिति, बजरंग दल टेल्को, भगवती सेवा संघ टेल्को, छत्रपति शिवाजी सेना, महाकाल संघ सहित दर्जनों स्वयंसेवी संगठनों ने भरपूर समर्थन दिया।

भालूबासा हरिजन स्कूल मैदान से निकली उक्त शोभायात्रा काशीडीह रामलीला मैदान, साकची गोलचक्कर होते हुए आमबगान (नेताजी सुभाष चंद्र मैदान) पहुंची जहाँ भारत माता की सामूहिक आरती के उपरांत यात्रा संपन्न हुई। शोभा यात्रा में श्रीराम दरबार, भारत माता, वानर सेना, महाकाल भस्म आरती, दर्जनों डीजे सज्जित वाहन आकर्षण का केंद्र रहें।

शोभा यात्रा में हिंदुत्व का महजुटान दिखा जिसमें लगभग दस हज़ार नवयुवक और युवतियों ने पूरे उत्साह सहित सहभागिता तय किया। पूरे यात्रा के दौरान माहौल राममय रहा। जगह-जगह सामाजिक संगठनों ने सेवा शिविर लगाकर यात्रा का स्वागत किया और लोगों के लिए शीतल जल, शर्बत इत्यादि का प्रबंध किया।

यात्रा में विशेष रूप से जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो भी सम्मिलित हुए। इसके अलावे मुख्य रूप से आजसू जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, अनिल सिंह, संजीव कुमार, चिंटू सिंह, रीता शर्मा, नमिता उपाध्याय, संजना साहू, छक्कन चौधरी, अप्पू तिवारी, वीर सिंह, सतीश मुखी, कमलेश साहू, अंकित आनंद, कुमार अभिषेक, संतोष ठाकुर, पप्पू उपाध्याय, पप्पू मिश्रा, बिपिन, बिट्टू, अंकेश, नवीन राव, दुर्गा यादव, कौशिक, रमन, पंकज तिवारी, अमृत सिंह, बिरेंद्र, ललित राव, अभय, बादल, बॉबी, कुलदीप सिंह, राहुल दुर्गे, सुजल, संजय सोना, अमित सिंह, विक्रम पंडित, संदीप सिंह, हृतिक चौबे, सहित अन्य की सक्रिय सहभागिता रही।

 

---Advertisement---