होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

Breaking चांडिल: लापता ट्रेनी पायलट के प्रशिक्षु सुभ्रोदीप दत्ता का शव बरामद, चांडिल डैम में खोजबीन जारी….

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

1
2
3
4
5
6
7
8
8
9
10
कार्यालय
mahto
previous arrow
next arrow

जमशेदपुर / Balram Panda : सोनारी एयरपोर्ट से 20 अगस्त की सुबह उड़ान भरने के कुछ देर बाद से लापता ट्रेनी एयरक्राफ्ट ‘Cessna 152’ के आज बरामद होने की पूरी संभावना है. लापता एयरक्राफ्ट को खोजने के लिए विशाखापट्टनम से नेवी की एक टीम आ चुकी है. सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. एक शव भी मिला है.

 

बता दे 21 अगस्त को सुबह से ही एनडीआरएफ की टीम एयरक्राफ्ट और दोनों पायलट की खोजबीन करती रही. जहां एनडीआरएफ के गोताखोर पानी के नीचे भी गए. लेकिन पानी के नीचे की विजिबिलिटी नहीं के बराबर है. क्योंकि बारिश की वजह से पानी मटमैला हो गया है. ऐसी स्थिति में सिर्फ टेक्नोलॉजी ही काम आ सकती है. इसी वजह से सरायकेला प्रशासन ने नेवी से मदद के लिए रक्षा मंत्रालय से आग्रह किया था. जिला प्रशासन की पहल के बाद विशाखापट्टनम से नेवी की एक टीम को झारखंड भेजा गया है. नेवी की टीम विशेष विमान से देर रात रांची पहुंची है.

 

वहीं, आज सुबह से ही चांडिल डैम में नेवी की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. टीम को एक डेड बॉडी चांडिल डैम में मिली है. जिसकी पहचान सुभ्रोदीप दत्ता, ट्रेनी पायलट के रूप में हुई है. दरअसल, 20 अगस्त को एयरक्राफ्ट के लापता होने के बाद पूरा दिन इसी बात को समझने में निकल गया कि एयरक्राफ्ट आखिर गिरा कहां है. शाम के वक्त जिला प्रशासन को जानकारी मिली कि एक शख्स ने एयरक्राफ्ट को चांडिल डैम में गिरते हुए देखा है. इस आधार पर 21 अगस्त को एनडीआरएफ की टीम को खोजबीन में लगाया गया था. अब तक सिर्फ ट्रेनी पायलट सुभ्रोदीप दत्ता के शव बरामद हुए हैं.

 

---Advertisement---

Leave a Comment