जनसंवाद, जमशेदपुर : सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) एवं मनरेगाकर्मियों की मांग को लेकर पोटका के विधायक संजीव सरदार शुक्रवार को झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक ज्ञांपन सौंपा..
इस ज्ञांपन मे पारा शिक्षकों के द्वारा अपनी मांग को लेकर किये जा रहे आंदोलन का जिक्र करते हुये पारा शिक्षकों के हित मे मांग को रखा, जिसमें वेतनमान या समतुल्य मानदेय, सेवा 62 साल करने, अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने आदि का जिक्र किया, वहीं मनरेगाकर्मियों के मांगों मे स्थायीकरण एवं वेतनमान की मांग को रखा.
विधायक श्री सरदार ने कहा कि वह स्वयं पारा शिक्षक रह चुके है और पारा शिक्षकों की स्थिति से वाकिफ है, इसलिये पारा शिक्षकों की मांग को पुरा किया जाये. मनरेगाकर्मी एक माह से हड़ताल पर है, इसलिये मनरेगाकर्मियों के मांग को पुरा करने के दिशा मे पहल किया जायेगा. इस दौरान विधायक मंगल कालिंदी आदि मौजूद थे.



















