होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

डॉ. अजय कुमार का विधायक सरयू राय पर हमला, कहा- अनर्गल प्रलाप ना करें, पांच वर्षों का रिपोर्ट कार्ड करें साझा, रघुवर मार्केट के हाईमास्क लाइट का नहीं करा पाए बिजली कनेक्शन 

By Goutam

Published on:

 

डॉ. अजय कुमार

---Advertisement---

01 (48)
02 (50)
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर: पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. अजय कुमार ने सरयू राय पर हमला करते हुए कहा दूसरों पर दोषारोपण व अनर्गल प्रलाप ना कर सरयू राय अपने पांच वर्षों का रिपोर्ट कार्ड जमशेदपुर पूर्वी की जनता के सामने प्रस्तुत करें। मंगलवार को प्रेस बयान जारी कर अजय कुमार ने कहा कि सरयू राय मेरे द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब नहीं देकर अनर्गल बात कर रहें हैं। दूसरों पर दोषारोपण करके आप अपने जिम्मेवारियों से बच नहीं सकते। जनप्रतिनिधि एवं विधायक के तौर पर सरयू राय ने अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन नहीं किया, यही हकिकत है

रघुवर मार्केट का हाईमास्क लाइट का नहीं हो पाया कनेक्शन 

डा. अजय कुमार ने कहा कि सर्वविदित है कि सरयू राय को रघुवर दास के नाम से एलर्जी है। लेकिन गोलमुरी स्थित रघुवर मार्केट के दुकानदारों ने क्या गुनाह किया है। पांच वर्षों में एक बार भी सरयू राय ने उनकी सुध नहीं ली। मार्केट में जेएनएसी द्वारा लगाया गया हाईमास्क लाइट का बिजली का कनेक्शन पांच वर्षों में नहीं करा पाए सरयू राय। रघुवर मार्केट में बिजली का कनेक्शन नहीं होने एवं रात में अंधेरे के कारण ग्राहक उस मार्केट में नहीं जाते हैं। जिसके कारण दुकानदारों को मजबूरी में फुटपाथ पर दुकान लगाना पड़ रहा है।

भालुबासा में बनी दुकानों का नहीं करा पाए एलाटमेंट 

अजय कुमार ने कहा कि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में सरयू राय की सक्रियता का आलम यह है कि पांच वर्षों में भालुबासा में जेएनएसी द्वारा बनाई गई दुकानों का एलामेंट नहीं करा पाए। यदि सरयू राय सक्रिय होते उनकी इच्छाशक्ति होती तो अब तक इन दुकानों का एलामेंट हो गया होता। सरयू राय पत्राचार कर अखबारों में सुर्खियां तो बटोरते रहे है। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया। अजय कुमार ने कहा कि महज पत्राचार कर देने से यदि समस्या का समाधान इस देश में होने लगे तो देश में कोई समस्या ही नहीं रहेगी। जमशेदपुर की जनता सरयू राय की फितरत से वाकिफ है समय आने पर वह हिसाब करेगी।

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment