होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

खरसावां के रिडींग गांव में सांसद कालीचरण मुंडा के प्रयास से 100 केवी ट्रांसफार्मर का फीता काट कर किया उद्घाटन, ग्रामीणों ने संसद का जताया आभार

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां प्रखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रिडींग के गांव कुम्हार रिडींग (नीचे टोला) में शॉर्ट सर्किट होने पर 100 केवी ट्रांसफार्मर जल गया था। जिसकी सुचना कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष कोन्दो कुंभकार ने खुंटी लोकसभा के माननीय सांसद कालीचरण मुंडा जी को टेलीफोन के माध्यम से दिया।

वहीं सांसद कालीचरण मुंडा ने संज्ञान में लेकर तुरन्त विभाग से बात करके 24 घंटा के भीतर एक नया ट्रांसफार्मर का व्यस्वस्था कराया। जिसमें विभागीय के द्वारा ला के लगा दी गई। सांसद के निर्देशानुसार प्रदेश सचिव छोटराय किस्कू एवं खरसावां प्रखण्ड अध्यक्ष कोन्दो कुंभकार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन कर सुचारू रूप से बिजली को चालु कर दिया गया। बिजली चालु होने के बाद गांव में खुशी की लहर देखने को मिला।

मौके पर श्री कुंभकार ने कहा कि खुंटी सांसद कालीचरण मुंडा का निर्देश को पालन करते हुए। जनताओं की हित कैसे कार्य को आगे बढ़ाएं। ताकि लोगों की कोई परेशानी या तकलीफ ना हो। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्या से मुझे अभिलंब सुचना करें। ताकि मैं विभाग से बात करके उस काम को करवाने की कोशिश करूंगा। सांसद ने सभी अपने सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता को जनताओं की हर कार्य को करवाने व सरकारी लाभ से जोड़ने की कोशिश करें।

इस दौरान मुख्य रूप से शंकर लोवादा, बुधनलाल कुंभकार, प्रमेश्वर कुम्हार, शिवनाथ कुम्हार, दयानन्द कुम्हार, बिदुर कुम्हार, ज्यतु कुम्हार, पिंटु कुम्हार, संजय कुम्हार, मोहना कुम्हार, देवकुमार कुम्हार, सोनू कुम्हार एवं गांव के ग्रामीण उपस्थित हुए।

 

---Advertisement---

Leave a Comment