सरायकेला / Balram Panda: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला खाद्य आपूर्ति विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में उपायुक्त द्वारा खाद्यान्न आपूर्ति, जनवितरण प्रणाली दुकान से संबंधित मामले धान अधिप्राप्ति, धोती-साड़ी योजना, ग्रीन राशन कार्ड समेत आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी.
समीक्षा क्रम मे जनवितरण प्रणाली अंतर्गत खाद्यान्न वितरण को लेकर उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री सतेंद्र महतो व संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक कार्डधारी लाभुकों को उचित दरों पर उचित मात्रा में समय पर खाद्यान्न वितरण करना सुनिश्चित करें,साथ ही खाद्यान्न वितरण योजना को सुचारू रूप से व पारदर्शिता के साथ चलाने के लिए पीडीएस डीलरों को निर्देशित करने की बात कही, साथ ही सभी प्रखंडो के वरीय पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को विभिन्न जन प्रणाली दुकान, लैंप्स एवं राइस मिलो का औचन निरिक्षण करने का निर्देश दिया गया.
समीक्षा क्रम में पाया गया कि जिले में चावल, दाल, नमक व चीनी वितरण काफी पीछे है इस पर उपायुक्त ने वैसे प्रखंड पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं ऐजीएम शोकॉज कर आगामी दिनांक 5 फ़रवरी से पूर्व सुधरात्मक प्रगति लाने के निर्देश दिए. साथ ही राशन कार्ड में लाभुकों की ई-केवाइसी से संबंधित कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने जिले के शत-प्रतिशत लाभुकों का समय पर ई-केवाइसी कराने का निर्देश दिया. वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने शत-प्रतिशत लाभुकों के बीच धोती-साड़ी योजना का लाभ देने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उपायुक्त ने धान अधिप्राप्ति केंद्रों में धान क्रय व किसानों का निबंधन से संबंधित कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने जिले में चयनित सभी लैंपसों में विभागीय संकल्प के अनुरूप लक्ष्य निर्धारित कर धान खरीद करने तथा नियमानुसार सभी प्रक्रियाओ को पूर्ण कर निश्चित समयावधी मे किसानो का राशि भीगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इस दौरान उपायुक्त ने चयनित सभी लैंपसों में धान खरीदारी में पारदर्शिता लाने की बात कही.
बैठक मे उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त सह परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री आशीष अग्रवाल, सहायक समाहर्ता श्री कुमार रजत, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री सतेंद्र महतो सभी अंचलाधिकारी समेत अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहें.