होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

आदित्यपुर : 20 फरवरी को आयोजित होगा माइ बहिन वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह- पुरेंद्र, video…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर / Balram Panda: आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर गम्हरिया विकास समिति 20 फरवरी 2025 को अपराह्न 2:30 बजे आदित्यपुर-2, वार्ड नंबर- 32 स्थित रोड नंबर- 15 मैदान में माइ बहिन वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन करेगी.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण कौशल विकास एवं उद्योग मंत्री श्री संजय प्रसाद यादव उपस्थित होंगेl इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में कई विभागीय पदाधिकारी, शिक्षा जगत एवं उद्योग जगत से सम्मानित लोगों को आमंत्रित किया गया है. पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि माननीय उद्योग मंत्री श्री संजय प्रसाद यादव के स्वागत एवं कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु राजद और आदित्यपुर गम्हरिया विकास समिति के समर्थको द्वारा शहर में 100 से भी ज्यादा होर्डिंग बैनर लगाए जा रहे हैं.

video….

 

पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि 20 फरवरी को दोपहर 2:00 बजे खरकाई ब्रिज से हजारों की संख्या में दो पहिया वाहनों पर सवार कार्यकर्ता माननीय मंत्री उद्योग श्री संजय प्रसाद यादव की अगवानी एवं स्वागत करते हुए उन्हें कार्यक्रम स्थल तक लाएंगे. पुरेंद्र ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान उद्योग मंत्री श्री संजय प्रसाद यादव से कोल्हान के औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में न्यूनतम मजदूरी, बोनस एवं अन्य श्रम कानून को शक्ति से लागू किए जाने की मांग की जाएगी. साथ ही साथ कोल्हान तथा झारखंड से युवाओं के पलायन को रोकने के लिए नए-नए उद्योगों की स्थापना तथा सभी उद्योगों में स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग की जाएगी.

कार्यक्रम की तैयारी हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक पुरेंद्र नारायण सिंह की अध्यक्षता में आदित्यपुर-2, रोड नंबर- 10 स्थित कल्याण कुंज सभागार में हुई. बैठक में एसएन यादव, उदित यादव, देव प्रकाश देवता, एसडी प्रसाद, राजेश्वर पंडित, मनोज चौरसिया, सकला मारडी, अश्वनी कुमार सिंह, राजेश यादव, आशुतोष गुप्ता, ऋषि गुप्ता, अरविंद कुमार सिंह, राहुल राय, पृथ्वी नाथ शर्मा, मिथिलेश कुमार झा,आरके अनिल, प्रभास कुमार झा, मुकेश गिरी, अधिवक्ता संजय कुमार, विनोद जायसवाल, संतोष कुमार सिंह, सिमरन मेहरा, संजय कुमार शामिल थे.

बाईट-

पुरेंद्र नारायण सिंह (पूर्व उपाध्यक्ष- आदित्यपुर नगर परिषद)

 

---Advertisement---

Leave a Comment