होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

आदित्यपुर : थाना परिसर में होली को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, बोले “प्रभारी” असमाजिक तत्वों व हुड़दंग करने वालो पर होगी सख्त कार्रवाई, “देखें.video…

By Balram Panda

Updated on:

 

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर / Balram Panda : थाना परिसर में होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में कई गई. बैठक में शराब व ब्रॉउन शुगर का सेवन करने वालों व अवैध धंधा करने वालों के विरुद्ध सख्त रहने की बाते कहि, साथ ही ब्राउन शुगर के खिलाफ अभियान चलाये जाने व क्षेत्र को ब्राउन शुगर मुक्त करने पर शांति समिति में मौजूद लोगों ने थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह को बुके व शॉल देकर सम्मानित किया और उनके कार्यो की प्रशंसा की.

video…

इस दौरान थाना प्रभारी ने मौके पर मौजूद शांति समिति के सदस्यों से आपसी प्रेम एवं भाईचारे के साथ रंगोत्सव मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि होली में डीजे और अश्लील गानों पर पूर्ण पाबंदी रहेगी. उन्होंने बताया कि हुड़दंग मचाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. ध्यान रहे कि किसी भी व्यक्ति को जबरदस्ती रंग नहीं लगाना है, सोशल मीडिया की खबर को प्रसार ना करें. वहीं उन्होंने कहा कि होली के दिन प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाने के लिए पूर्ण व्यवस्था की गई है. किसी प्रकार की घटना या अपराध ना हो इसकी उचित व्यवस्था की गई है. उन्होंने आमलोगों से सहयोग करने की बात कही.

आदित्यपुर थाना प्रभारी को सम्मानित करते हुए शांति समिति में मौजूद सदस्यगण, video..

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, सरायकेला बार संगठन के जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, विहिप नेता भगवान सिंह, पूर्व पार्षद डॉ नथुनी सिंह, पूर्व पार्षद नीतू शर्मा, भाजपा नेत्री मोनिका घोष, दुर्गा दास, नील पद्मा विश्वास, सुधीर कुमार, कांग्रेस नेता देबू चटर्जी, टीएमसी नेता बाबू तांती, गंभीर सिंह, मीरा तिवारी, दिवाकर झा, कृष्ण गोपाल पिंटू, झरना मन्ना, ज्ञानवी देवी, समरेंद्र नाथ तिवारी व गणमान्य लोग सहित थाना के आलाधिकारी मौजूद रहे.

 

---Advertisement---

Leave a Comment