होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत 70 लाभुकों को बतख चुजा व 12 लाभुकों के बीच बकरा का हुआ वितरण…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

खरसावां / Umakant Kar : झारखंड सरकार के पशुपालन विभाग की ओर से मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत मंगलवार को वैष्णवी इंटरप्राइज रांची के द्वारा सखरसावां में शतप्रतिशत अनुदान पर 70 लाभुकों को बतख चुजा व 12 लाभुकों‌ के बीच बकरा का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जीप सदस्य कालीचरण बानरा प्रखंड बिकास पदाधिकारी प्रधान माझी‌ प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ शंकर सिंह ने संयुक्त रूप से वितरण किया.

मौके पर श्री बानरा ने कहा कि सरकार ने किसानों की आय को दोगुना करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री पशुधन योजना चला रही है. झारखंड में किसानों को कृषि और पशुपालन से आत्मनिर्भर बनना इन योजनाओं का उद्देश्य है. उन्होने कहा कि अब कृषि और पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए राज्य में मुख्यमंत्री पशुधन योजना चलाई जा रही है. क्योंकि कृषि और पशुपालन एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. अगर पशुपालन को बढ़ावा मिलेगा तो कृषि क्षेत्र में भी विकास होगा. इससे किसानों की आय बढ़ेगी। वहीं बीडीओ प्रधान माझी ने कहा कि झारखंड को पशुपालन के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है. राज्य सरकार का मानना है कि आदिवासी बहुल राज्य के लिए यह योजना का फायदेमंद हो सकती है. बतख मुर्गी सुकर बकरी पालन कर आमदनी का एक अच्छा स्त्रोत है. इससे किसान समृद्ध बन सकते हैं. लाभुकों से चूजों को कुछ दिन अलग में रखकर अच्छी तरह से देखभाल करने का परामर्श दिया. इस दौरान मुख्य रूप बीडीओ प्रधान माझी,जिप कालीचरण बानरा प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ शंकर सिंह,सन्नी कुमार आदि उपस्थित थे.

 

---Advertisement---

Leave a Comment