होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

खरसावां : कुचाई के सामुडीह में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, छोटा टाईगर क्लब विजेता बना, विधायक दशरथ गागराई ने किया पुरस्कृत, खेल से शारीरिक व मानसिक रहता है संतुलित- दशरथ गागराई…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

01 (48)
02 (50)
previous arrow
next arrow

खरसावां / Umakant Kar : कुचाई प्रखंड क्षेत्र के तिलोपदा पंचायत अंतर्गत सामुडीह फुटबॉल मैदान में यूनिक स्टार क्लब के द्वारा 64 टीमों के बीच आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया. प्रतियोगिता के फाईनल मैच में भाभी एसफी को एक गोल से हरा कर छोटा टाईगर क्लब विजेता बना. पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में पहुंचे खरसावां विधायक दशरथ गागराई समेत अन्य अतिथियों ने पहले से लेकर 16 वें स्थान तक रहने वाले टीमों को पुरस्कृत किया.

नल मैच छोटा टाइगर एवं भाभी एफसी के बीच खेला गया. जिसमें एक गोल से छोटा टाइगर की टीम विजेता रही. विजेता छोटा टाइगर क्लब को 35 हजार, उपविजेता रहे भाभी एफसी की टीम को 22 हजार तथा तीसरे व चौथे स्थान पर रहे वीके एफसी व एफएफ लवर की टीम को 11-11 हजार रुपए के नगद राशि देकर पुरस्कृत किया. साथ ही पांचवें से लेकर आठवें स्थान तक रहे डंगिल एसपी बुरुडीह,राजा ब्रदर्स,शंकर एफसी व निरीशा इलेवेन को 7500-7500 रुपये दे कर पुरस्कृत किया गया. नौ वें से 16वें स्थान पर रहने वाले टीमों को पांच-पांच हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया.इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने खिलाड़ियों को आगे और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया.

उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से खिलाड़ियों प्रोत्साहित होते है.खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेलें सफलता जरूर मिलेगी.विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खेल व खिलाड़ियों का विकास उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है. खेल व खिलाड़ियों के विकास में हमेशा सहयोग करेंगे.मौके पर मुखिया राम सोय,मुन्ना सोय,रावण सुंबरुई, रामलाल सोय,जामुदा सोय,मंटू होनहागा,मंगल सिंह सोय,श्यामलाल सोय,विकास गोप, राय सिंह सोय, विरेंद्र सोय समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment