खरसावां थाना क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा सख्त रुख अपनाया गया है. थाना प्रभारी गौरव कुमार के नेतृत्व में खरसावां पुलिस की टीम ने वाहन जांच अभियान चलाया, जिसमें सड़क पर चलने वाले वाहनों की गहन जांच की गई. इस दौरान रोड टैक्स, इंश्योरेंस, पॉल्युशन सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन के ओनरशिप दस्तावेजों की जांच की गई.
शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर नजर रखने के लिए ब्रेथ एनालाइज़र की मदद से चालकों की जांच की गई. कुछ वाहनों में मामूली कमी पाए जाने पर उन्हें कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया. पुलिस ने वाहन चालकों को स्पष्ट हिदायत दी कि वे यातायात नियमों का पूरी तरह से पालन करें.
थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि इस तरह के वाहन जांच अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करना है। उन्होंने कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह अभियान आगे भी नियमित रूप से चलता रहेगा ताकि सड़क पर सभी की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
थाना प्रभारी ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि वे बाइक चलाते समय हेलमेट और कार चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें. साथ ही सभी वैध दस्तावेज अपने साथ रखें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें. उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के पालन से न केवल दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है, बल्कि आम जनता की सुरक्षा भी सुनिश्चित होती है.