आदित्यपुर / Balram Panda : नगर निगम वार्ड 17 स्थित हरिओम नगर के 6 एलएफ क्षेत्र में रहने वाला एक 11 वर्षीय बालक डेंगू से संक्रमित पाया गया है. बच्चे का इलाज जमशेदपुर स्थित टीएमएच (टाटा मेन हॉस्पिटल) में जारी है. क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश और जलजमाव के बीच मच्छरजनित बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. स्थानीय निवासियों और जनप्रतिनिधियों की मानें तो नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह से विफल साबित हो रही है.
बताया गया है कि डेंगू का मामला सामने आने से दो दिन पहले ही नगर निगम को सूचना दे दी गई थी, लेकिन आज तक प्रभावित क्षेत्र में न तो एंटी लार्वा का छिड़काव हुआ है, न ही फॉगिंग की कोई व्यवस्था की गई है. क्षेत्र के कई इलाकों से मलेरिया के मामले भी सामने आ रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. इस स्थिति को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार ने नगर निगम और जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि हरिओमनगर सहित पूरे आदित्यपुर क्षेत्र में डेंगू और मलेरिया जैसे रोग महामारी का रूप ले सकते हैं, यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए.
वहीं, अंबुज कुमार ने जिला प्रशासन से युद्धस्तर पर डेंगू जांच अभियान और एंटी लार्वा छिड़काव कार्यक्रम शुरू करने की मांग की है. उन्होंने उपायुक्त सरायकेला को भी पूरे मामले से अवगत कराते हुए तत्काल कार्रवाई की अपील की है. कांग्रेस नेता ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन समय रहते सक्रिय नहीं हुआ, तो क्षेत्र में स्वास्थ्य संकट गहराने से इंकार नहीं किया जा सकता. साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि नगर निगम सभी वार्डों में नियमित फॉगिंग और सफाई कार्य सुनिश्चित करे.