आदित्यपुर / Balram Panda : क्रॉस लिमिटेड (यूनिट-4), गम्हरिया स्थित एक कंपनी से लाखों रुपये मूल्य के पीतल बुश की चोरी मामले में आदित्यपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड का सफल उद्भेदन किया है. यह मामला आदित्यपुर थाना कांड सं. 246/25, दिनांक 02.08.2025 को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303(2)/3(5) के तहत दर्ज किया गया था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 01 जुलाई 2025 को संध्या करीब 7 बजे क्रॉस लिमिटेड, एम-2, फेज-4, गम्हरिया से 100 बड़े एवं 200 छोटे साइज के पीतल बुश चोरी हुए थे, जिसकी अनुमानित कीमत ₹59,000/- आँकी गई थी. कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर आदित्यपुर थाना प्रभारी बिनोद तिर्की के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल गठित किया गया. जहां त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी में निरंजन कुमार (33 वर्ष), 2. सुशील महतो उर्फ झंटु (24 वर्ष), 3. सफीक पालोयान (45 वर्ष) शामिल है.
वहीं, पुलिस पूछताछ में निरंजन कुमार और सुशील महतो ने कबूल किया कि उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोरी किया गया माल सफीक पालोयान को बेच दिया था. तीनों आरोपियों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पुलिस ने चोरी का सामान बरामद कर लिया है.
बरामद सामाग्री:
100 पीस बड़े साइज के सिलिंडर आकार के पीतल बुश और 200 पीस छोटे साइज के सिलिंडर आकार के पीतल बुश.
वहीं, पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जहां छापामारी दल में आदित्यपुर थाना प्रभारी बिनोद तिर्की, पु.अ.नि. आलम चांद महतो, सुधांशु कुमार, राम रेखा पासवान, स.अ.नि. दिलेश्वर उरांव, आरक्षी नितीश कुमार पाण्डेय, राघवेन्द्र कुमार सिंह, सोवन हांसदा तथा सशस्त्र बल के साथ अन्य सदस्य शामिल रहे. बता दे पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर विश्वास बहाल हुआ है.