होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

आदित्यपुर : राजीव गांधी की 81वीं जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी सरायकेला-खरसावां ने दी श्रद्धांजलि…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

02 (50)
01 (48)
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर / Balram Panda: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं आधुनिक भारत के शिल्पकार कहे जाने वाले स्व. राजीव गांधी की 81वीं जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी सरायकेला-खरसावां द्वारा कुलुप टांगा स्थित कैंप कार्यालय में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला अध्यक्ष अम्बुज कुमार के नेतृत्व में सादगी व श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ.

कार्यक्रम की शुरुआत राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके व्यक्तित्व व योगदान को याद किया.

जिला अध्यक्ष अम्बुज कुमार ने राजीव गांधी को याद करते हुए कहा कि, “राजीव गांधी ने देश को सूचना प्रौद्योगिकी की दिशा में नई पहचान दी. आज जो सूचना क्रांति का युग है, उसकी नींव उन्हीं के दूरदर्शी नेतृत्व में रखी गई थी.”

उन्होंने आगे कहा कि “राजीव गांधी के नेतृत्व में देशभर में नवोदय विद्यालयों की स्थापना कर शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी पहल की गई. साथ ही युवाओं को 18 वर्ष की आयु में मतदान का अधिकार देकर उन्होंने भारतीय लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाया. उनकी दूरदृष्टि और नवाचार की सोच को देश हमेशा याद रखेगा.”

इस मौके पर उपस्थित प्रदेश सचिव सुरेश धारी ने राजीव गांधी को “युगदृष्टा” बताते हुए कहा कि वे न केवल आधुनिक भारत के निर्माता थे, बल्कि उन्होंने भारत की युवा शक्ति को दिशा देने का कार्य किया. वहीं, कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री खिरोद सरदार ने किया तथा आभार प्रदर्शन कांग्रेस नेता दिवाकर झा ने किया.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव सुरेश धारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिवाकर झा, जिला महासचिव खिरोद सरदार, आदित्यपुर नगर अध्यक्ष राहुल यादव, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष संगीता प्रधान, मिसर बांसुरिया, झरना मानना, सविता साहू, संदीप गोप, विमल कुमार, जगदीश नारायण चौबे, प्सिधेश्वर उपाध्याय, प्रिंस कुमार, प्रभाकर प्रधान, जमील अशरफ, बबन, अशरफ अली खान, अर्जुन प्रधान, कुणाल राय, विनय झा सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे.

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment