आदित्यपुर / Balram Panda: गुमटी बस्ती, चुना भट्टा मैदान बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में स्वर्गीय दूबराज लोहरा की स्मृति में एक दिवसीय प्लास्टिक बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता दिनांक 14 सितम्बर 2025, दिन रविवार, सुबह 7:30 बजे से आदित्यपुर चुना भट्टा मैदान (हनुमान मंदिर के सामने) में आयोजित की जाएगी.
प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग लेंगी. प्रतियोगिता के लिए निर्धारित प्रवेश शुल्क 1000/- रुपए है, जिसे 13 सितम्बर 2025 तक जमा करना अनिवार्य है. शुल्क दुर्गा स्पोर्ट्स, चुना भट्टा, आदित्यपुर में जमा किया जा सकता है.
पुरस्कार विवरण:
🏆 प्रथम पुरस्कार : ₹15,000/- नगद एवं ट्रॉफी
🏆 द्वितीय पुरस्कार : ₹10,000/- नगद एवं ट्रॉफी
प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें:
1. प्रतियोगिता में 16 टीमों की उपस्थिति अनिवार्य है, अन्यथा पुरस्कार राशि में परिवर्तन किया जा सकता है.
2. प्रत्येक टीम से 8 खिलाड़ी खेलेंगे और प्रत्येक मैच 4 ओवर का होगा.
3. बॉल का वजन 25 ग्राम निर्धारित किया गया है.
4. LBW को छोड़कर अन्य सभी नियम ICC के अनुसार लागू होंगे.
5. अम्पायर का निर्णय अंतिम और मान्य होगा.
6. हारने वाली टीम का खिलाड़ी दोबारा नहीं खेल सकता। यदि पकड़ा गया, तो पूरी टीम डिसक्वालिफाई कर दी जाएगी.
7. खेल के दौरान किसी खिलाड़ी को चोट लगने पर आयोजकों की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी.
संपर्क एवं प्रवेश शुल्क जमा करने का स्थान:
दुर्गा स्पोर्ट्स, चुना भट्टा, आदित्यपुर
संपर्क: रविशंकर कुमार – 📞 8539992040
निवेदक:
गुमटी बस्ती, चुना भट्टा मैदान बचाओ संघर्ष समिति
📞 संपर्क: 7061553780 / 8877011535