कपाली / Balram Panda: सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है. इसी कड़ी में मंगलवार को ताजनगर स्थित रामू होटल के पास पुलिस ने छापेमारी कर ब्राउन शुगर की अवैध बिक्री में संलिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से कुल 21 पुड़िया ब्राउन शुगर (वजन 2.05 ग्राम) एवं 1350 रुपये नकद बरामद किये गये हैं.
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत संध्या गश्ती के दौरान वरीय अधिकारियों से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मोहम्मद सरफराज शेख (उम्र 32 वर्ष), पिता- मोहम्मद इदरीश शेख, ताजनगर रोड नं-03, थाना चांडिल (कपाली ओपी) निवासी के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, सरफराज शेख का आपराधिक इतिहास भी रहा है.
आपराधिक इतिहास:
थाना कांड संख्या 377/2015: धारा 323, 324, 325, 326, 307, 341, 34, 120 (B) भा.दं.वि., थाना कांड संख्या 195/2018: धारा 399, 400 भा.दं.वि. एवं आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराएं, वहीं, पुलिस ने बताया कि इस कांड में एक अन्य अभियुक्त की तलाश जारी है और उसकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है.
बरामद सामग्री:
21 पुड़िया ब्राउन शुगर (वजन: 2.05 ग्राम) नकद राशि ₹1350/-
वहीं, छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद बिनहा, कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार, पु.अ.नि. अनुसंधानकर्ता अनिता सोरेन, स.अ.नि. बसीर खां, पु.अ.नि. हसनैन अंसारी, आ. बिपुल कुमार तिवारी, आ. दस्तगीर आलम समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे. प्रभारी धीरंजन कुमार ने बताया कि नशा एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध क्षेत्र में यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. आम लोगों से अपील की गई है कि वे नशे के खिलाफ सहयोग करें और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें.