नई दिल्ली / Balram Panda: पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ नेता श्री अर्जुन मुंडा ने आज नई दिल्ली स्थित लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला के आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की. इस सौजन्य भेंट के दौरान दोनों नेताओं के बीच विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा हुई.
हालचाल लेने के साथ ही दोनों जनप्रतिनिधियों ने देश के राजनीतिक और सामाजिक परिवेश को लेकर विचारों का आदान-प्रदान किया. मुलाकात सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई. श्री मुंडा ने लोकसभा अध्यक्ष के सान्निध्य में मुलाकात को प्रेरणादायक बताया और उनके नेतृत्व की सराहना की.