पटना / Balram Panda: बिहार की राजधानी पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास पर बिहार के मुख्यमंत्री आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी से झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा जी ने शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान दोनों वरिष्ठ नेताओं के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में विभिन्न समसामयिक और विकासात्मक मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई.
मुलाकात के दौरान क्षेत्रीय सहयोग, सामाजिक समरसता, आदिवासी विकास, राज्य हित से जुड़े विषयों तथा केंद्र एवं राज्य सरकारों के बीच समन्वय को लेकर विचार-विमर्श हुआ. श्री अर्जुन मुंडा ने बिहार के सतत विकास और सामाजिक एकता को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और भविष्य में भी आपसी सहयोग व संवाद बनाए रखने की बात कही.
दोनों नेताओं की यह मुलाकात न केवल सौहार्दपूर्ण संबंधों को मजबूत करने वाली रही, बल्कि क्षेत्रीय और राष्ट्रीय विकास के व्यापक दृष्टिकोण को भी प्रतिबिंबित करती है.