होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

सरायकेला : गणेश माहली को झामुमो केंद्रीय समिति में मिली बड़ी जिम्मेदारी, कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल, सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़, video…

By Balram Panda

Updated on:

 

---Advertisement---

02 (50)
01 (48)
previous arrow
next arrow

सरायकेला / Balram Panda : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी और वरिष्ठ नेता गणेश माहली को पार्टी की केंद्रीय समिति में शामिल किए जाने की घोषणा के बाद पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई. इस निर्णय से न सिर्फ कार्यकर्ताओं में उत्साह है, बल्कि आम जनता के बीच भी सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली.

रविवार को श्री माहली के निजी आवास सह कार्यालय परिसर में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक एकत्र हुए और उन्हें हरा गमछा पहनाकर पारंपरिक ढंग से सम्मानित किया. मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने मिठाइयाँ बाँटी और झामुमो जिंदाबाद के नारे लगाए सभी ने इस उपलब्धि को संगठन की एक बड़ी रणनीतिक सफलता बताया.

दिनभर श्री माहली को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. झामुमो के विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों से कार्यकर्ता, पदाधिकारी और शुभचिंतक उनके आवास पहुंचे और उन्हें शुभकामनाएं दीं. माहौल पूरी तरह से उत्सवमय बना रहा.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गणेश माहली ने कहा कि पार्टी द्वारा दी गई यह जिम्मेदारी न सिर्फ उनके लिए, बल्कि पूरे सरायकेला क्षेत्र के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि वे संगठन की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए हमेशा जनता की सेवा में समर्पित रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि संगठन की मजबूती और जनता के अधिकारों की रक्षा ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

इस मौके पर नगर अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान, संगठन सचिव अमृत महतो, उपाध्यक्ष राजेश लाहा, वीरेंद्र गुप्ता, लाल बाबू सरदार, निरंजन महतो, राजेश गोप, देबाशीष प्रधान, कृष्णा चंद्र महतो, डोनाल मंडल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

कार्यक्रम का संचालन गरिमापूर्ण और ऊर्जा से भरपूर रहा, जिसने यह संदेश दिया कि गणेश माहली का केंद्रीय समिति में चयन आने वाले समय में झामुमो संगठन को और अधिक सशक्त और जनोन्मुखी दिशा में ले जाएगा.

video…

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment