सरायकेला / Balram Panda: जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत उत्पाद विभाग ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, उपायुक्त के निर्देश तथा उत्पाद अधीक्षक श्री सौरभ तिवारी के पर्यवेक्षण में, दिनांक 09 अक्टूबर, 2025 को आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बास्को नगर में छापेमारी की गई.
गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में एक राशन दुकान तथा झोपड़ी से कुल 45.00 लीटर अवैध महुआ शराब और 10.38 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई. बरामद मद्य को विधिसम्मत जब्त करते हुए दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान 1. रामचंद्र लोहार, 2. जगदीश लोहार के रूप में की गई है, जहां दोनों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
उत्पाद विभाग द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि अवैध शराब के निर्माण, भंडारण एवं बिक्री के खिलाफ जिले भर में विशेष अभियान जारी रहेगा. विभाग ने आमजन से भी अपील की है कि वे इस प्रकार की अवैध गतिविधियों की सूचना प्रशासन को दें ताकि समाज को नशामुक्त और सुरक्षित बनाया जा सके.