आदित्यपुर / Balram Panda : लोक आस्था, श्रद्धा और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा को लेकर क्षेत्र में भक्ति और उल्लास का माहौल है. इसी क्रम में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह द्वारा श्रद्धा और उत्साह के साथ खरना पूजा का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने नगरवासियों एवं शुभचिंतकों से आग्रह किया है कि वे सपरिवार पधारकर इस पावन अवसर की शोभा बढ़ाएँ.
खरना पूजा का आयोजन 26 अक्टूबर 2025 (रविवार) को संध्या 7:00 बजे से उनके निवास स्थान रोड नं.-16, आदित्यपुर-2 में किया जाएगा. श्री सिंह ने बताया कि छठ पर्व लोक आस्था का प्रतीक है, जो समाज में एकता, पवित्रता और आत्मिक शुद्धि का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि इस महापर्व में सम्मिलित होकर सभी लोग सूर्य देव और छठी मइया का आशीर्वाद प्राप्त करें.
उन्होंने समस्त नगरवासियों से अपील की है कि वे इस पवित्र अवसर पर सपरिवार उपस्थित होकर खरना प्रसाद ग्रहण करें और लोक आस्था के इस पर्व की गरिमा को साझा करें.
















