आदित्यपुर / Balram Panda: सोमवार संध्या पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान खरकई पुलिया के समीप एक युवक को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा. तलाशी के क्रम में उसके पास से 5.31 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई.
गिरफ्तार युवक की पहचान फिर्दोष अंसारी, पिता परवेज अंसारी, निवासी एच रोड, नाला पार, मुस्लिम बस्ती, आदित्यपुर के रूप में की गई है.
थाना प्रभारी बिनोद तिर्की ने बताया कि यह कार्रवाई आदित्यपुर थाना कांड संख्या 337/25, दिनांक 03.11.25 के तहत धारा 17(b)/21(b) एनडीपीएस एक्ट में दर्ज की गई है. पुलिस टीम ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
बता दे जिला पुलिस द्वारा क्षेत्र में मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जा रही है. थाना प्रभारी ने कहा कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे ताकि क्षेत्र में नशे का अवैध कारोबार पूरी तरह समाप्त किया जा सके.
















