कहलगांव (भागलपुर) / Balram Panda: राजद के प्रदेश पूर्व महासचिव सह आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने शुक्रवार को झारखंड के उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव के सुपुत्र एवं महागठबंधन के राजद प्रत्याशी रजनीश भारती के समर्थन में कहलगांव नगर पंचायत क्षेत्र के सभी 17 वार्डों में जनसंपर्क अभियान चलाया.

इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर मतदाताओं से मुलाकात की और लालटेन छाप पर बटन दबाकर महागठबंधन के प्रत्याशी रजनीश भारती को विजयी बनाने की अपील की. श्री सिंह ने कहा कि राजद सरकार बनने पर बिहार के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. हर परिवार को सरकारी नौकरी देने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि “माई-बहिन मान योजना” के तहत माताओं और बहनों को ₹2,500 प्रतिमाह की आर्थिक सहायता दी जाएगी. वहीं कहलगांव एनटीपीसी के सीएसआर फंड से क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की रूपरेखा तैयार की जाएगी.

जनसंपर्क अभियान के दौरान पुरेंद्र नारायण सिंह ने गंगा तटवर्ती इलाकों में भी व्यापक प्रचार किया और शारदा निषाद के साथ मिलकर कालीघाट स्थित स्टीमर घाट पर यात्रियों से संवाद किया. उन्होंने कहा कि कहलगांव के विकास और युवाओं के भविष्य के लिए रजनीश भारती को जीताना जरूरी है.

इस मौके पर राजद नेता देव प्रकाश, सकला मार्डी, कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद, मनोज चौरसिया एवं सत्येंद्र प्रभात समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. जनसंपर्क के दौरान कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश देखा गया.


















