होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

5_5_11zon
4_4_11zon
3_3_11zon
2_2_11zon
1_1_11zon
previous arrow
next arrow

 

खनन टास्क फोर्स की कार्रवाई से खनिज माफियाओं में हड़कंप, बेश बदलकर DTO कर रहे छापेमारी, 16 दिनों में 86 हाईवा जप्त, वसूला 24 लाख जुर्माना, अवैध खनन, पशु तस्करी के खिलाफ इन नंबरों पर करें शिकायत, मिलेगा इनाम….

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

7_7_11zon
8_8_11zon
9_9_11zon
11_11_11zon
6_6_11zon
1000_1_11zon
previous arrow
next arrow

सोशल संवाद/जमशेदपुर: जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन व परिवहन को लेकर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन द्वारा 6 दिसंबर के देर रात बालू के अवैध खनन एवं परिवहन के विरूद्ध वेश बदलकर की गई कार्रवाई में बरशोल एवं बहरागोड़ा थाना क्षेत्र से 4 हाईवा जप्त किया गया जिसपर 2 लाख रूपए से अधिक का जुर्माना किया गया है।

वहीं एक अन्य कार्रवाई में डुमरिया एवं मुसाबनी प्रखंड में चलाये गए जांच अभियान में 1-1 बालू लदे हाईवा जप्त किया गया। वहीं पटमदा के कमलपुर थाना क्षेत्र में चलाये गए वाहन जांच अभियान में धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी पीयूष सिन्हा एवं जिला परिवहन पदाधिकारी ने दो हाईवा को जप्त किया।

पिछले 2 महीनों में करीब 16 दिनों की औचक कार्रवाई में खनन टास्क फोर्स द्वारा 86 हाईवा जप्त किए गए हैं जिनपर 24 लाख रूपए से ज्यादा का जुर्माना किया गया। परिवहन, खनन व पुलिस विभाग द्वारा की जा रही संयुक्त कार्रवाई में बालू का अवैध स्टॉक व परिवहन, आयरन ओर तथा अन्य खनिजों का बिना वैध कागजात की ढुलाई, अवैध क्रशर, स्टोन चिप्स की ढुलाई, पन्ना, लकड़ी व मवेशियों के अवैध परिवहन पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।

जिला परिवहन पदाधिकारी एवं उनकी टीम द्वारा अवैध कारोबारियों पर सख्ती को लेकर सप्ताह में तीन दिन घाटशिला अनुमंडल में कैम्प किया जा रहा। उन्होने कहा कि खनिजों के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों से जिला प्रशासन सख्ती से निपटेगा, यह जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा तथा दोषियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानून सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

जिला प्रशासन जिलेवासियों से अपील करता है कि खनिजों के अवैध स्टॉक, खनन, परिवहन तथा मवेशी, लकड़ी के अवैध परिवहन की किसी भी तरह की जानकारी होने पर जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों को व्हाट्सएप के माध्यम से तत्काल सूचना दें, आपका पहचान गोपनीय रखा जाएगा तथा प्रशासन की ओर से उचित इनाम दिया जाएगा,

संपर्क नंबर निम्नवत हैं-  

  • डीसी, पूर्वी सिंहभूम- 8986606951
  • एसएसपी, पूर्वी सिंहभूम- 8809359119
  • डीटीओ, पूर्वी सिंहभूम- 9006411256
  • एसडीएम, धालभूम- 7021806460
  • एसडीएम, घाटशिला- 9431162060

 

---Advertisement---

Related Post