होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

आदित्यपुर : लालू यादव के 77 वे जन्मदिन पर कटेगा 77 पाउंड का केक- पुरेंद्र…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

444146176_856578976490199_182231
sachdeva
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर / Balram Panda: लालू विचार केंद्र, झारखंड प्रदेश द्वारा आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में राजद सुप्रीमो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व केंद्रीय मंत्री सामाजिक न्याय के मसीहा श्री लालू प्रसाद यादव का 77 वां जन्मदिन आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर सभागार में 11 जून को प्रातः 11:00 बजे 77 पाउंड का केक काटकर धूमधाम से मनाया जाएगा- यह जानकारी प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राजद के प्रदेश महासचिव सह लालू विचार केंद्र के संयोजक पुरेंद्र नारायण सिंह ने दी है.

 

पुरेंद्र नारायण सिंह ने बतलाया कि कार्यक्रम के दौरान लालू प्रसाद यादव के जीवनी पर आधारित प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और विजई प्रतिभागियों को अतिथियों के कर कमलो द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.

 

पुरेंद्र नारायण सिंह ने यह भी बतलाया कि लालू प्रसाद यादव की नीतियों, सिद्धांतों और कार्यक्रमों को वर्ष भर जन-जन तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले पांच कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा.

 

कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी के सुप्रसिद्ध युवा गायक श्री राजेश रसिक द्वारा लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के अवसर पर गाए गए गीत बधाई जन्मदिन के अतिथियों द्वारा लांच किया जाएगा.

 

पुरेंद्र नारायण सिंह ने बतलाया कि लालू विचार केंद्र, झारखंड प्रदेश द्वारा पूरे देश में जातीय जनगणना कराने एवं आबादी के आधार पर सरकारी नौकरियो तथा निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा. उन्होंने बताया कि राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आबादी के आधार पर एसटी एससी ओबीसी को विधानसभा, विधान परिषद, लोकसभा, राज्यसभा में आरक्षण को लेकर भी आंदोलन शुरू किया जाएगा.

 

संवाददाता सम्मेलन में एसएन यादव, राजद प्रदेश सचिव राजेश यादव, युवा राजद जिला अध्यक्ष उदित यादव, राजद प्रदेश सचिव देव प्रकाश, शिक्षाविद एस डी प्रसाद, कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद, युवा राजद नगर अध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह, प्रमोद गुप्ता, मिथिलेश कुमार झा उपस्थित थे.

 

---Advertisement---

Related Post