आदित्यपुर / Balram Panda: पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर आज दिनांक 27 अगस्त 2025 को ट्रैफिक पुलिस द्वारा आदित्यपुर- कांड्रा मुख्य मार्ग के सर्विस लेन पर विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान डेंजर तरीके से खड़े किए गए वाहनों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की गई.
अभियान के तहत कुल 55 वाहनों को चिन्हित किया गया, जो गलत और अव्यवस्थित तरीके से सर्विस रोड पर खड़े पाए गए थे. इन सभी वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान काटते हुए कुल ₹89,750 का जुर्माना वसूला गया.
ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों को निर्धारित स्थानों पर ही पार्क करें ताकि सड़क पर यातायात सुचारू रूप से चलता रहे और दुर्घटनाओं की संभावना को रोका जा सके.
पुलिस प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में डेंजर पार्किंग करने वालों पर इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी.