होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

आदित्यपुर : गौतम सागर राणा पहुंचे पुरेंद्र के आवास, राजद नेताओं संग की बैठक, जमशेदपुर लोकसभा को लेकर दिए जरूरी निर्देश….

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

WhatsApp Image 2024-11-04 at 20.26.20_59fa6abd
WhatsApp Image 2024-11-04 at 20.26.20_d5010605
WhatsApp Image 2024-11-04 at 20.26.21_2af6f04d
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर / Balram Panda: आरजेडी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह चुनाव अभियान समिति के संयोजक गौतम सागर राणा ने सोमवार को आदित्यपुर स्थित राजद के प्रदेश महासचिव सह प्रभारी पूर्वी सिंहभूम पुरेन्द्र नारायण सिंह के आवास पर जमशेदपुर लोकसभा चुनाव को लेकर राजद के नेताओ और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

 

इस दौरान उन्होंने कहा की पुरेंद्र नारायण सिंह लगातार पार्टी को मजबूती प्रदान कर रहे हैं। इनके व्यक्तित्व का लाभ पूरे झारखंड को मिले इसके लिए मैं अपने स्तर पर प्रयास करूंगा.

 

गौतम सागर राणा ने कहा कि हम सभी जानते है कि भारत विविधताओं में एकता का देश है. भारत में पूरी दुनिया के विभिन्न धर्म और पंथ के लोग निवास करते है. भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. उन्होंने कहा कि भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री 1अरब 40 करोड़ का प्रतिनिधित्व करते है. चुनावी सभाओं में वे बार बार देश मे हिन्दू मुस्लिम कर रहे है, साथ ही उनके गृह मंत्री भी उनकी सुर में सुर मिला रहे है. जो पूरी तरह से उनकी हताशा को परिलक्षित रहा है. प्रधानमंत्री ने भर्ष्टाचार के खिलाफ कहा था की ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा। लेकिन जिस प्रकार से सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रोल बॉन्ड पर डंडा चलाया जिससे उनके द्वारा गोपनीय तरीके से 11 हजार करोड़ का चंदा लेने की पोल पट्टी खुल गया. वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति जो एक महान अर्थशास्त्री है ने कहा कि मोदी देश की अर्थव्यवस्था को बर्बादी के कगार पर ले जा रहे है. यदि ये तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते है तो देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह नष्ट हो जाएगी. राणा ने कहा कि हमें भाजपा को हराने के लिए एकता का परिचय देना होगा. झारखंड में राजद का जनाधार है. जरूरत है उसके एकजुट करने की ताकि हम विधानसभा मे उसका लाभ ले सके.

 

इस अवसर पर मुख्य रूप से आबिद अली महासचिव आरजेडी, अर्जुन यादव, रामजी शर्मा, उमा शकर राम, एस एन यादव, देव प्रकाश देवता, राजेश यादव, आर के अनिल, उदित यादव युवा अध्यक्ष सरायकेला खरसावां, अस्वनी सिंह, राजेश यादव युवा नेता, विमल दास, मनोज चौरसिया, प्रमोद गुप्ता, ओम प्रकाश, बिरेन्द्र बंधु, एसडी प्रसाद, कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद, सुनील कुमार शर्मा, भुवनेश्वर यादव, संतोष यादव, संजय कुमार अधिवक्ता, संजय यादव, समीरण मेहरा उपस्थित थे.

 

---Advertisement---

Related Post