होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

आदित्यपुर : सांसद चिराग पासवान को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने की खुशी में प्रदेश सचिव मनोज पासवान ने लोगो के बीच 50kg लड्डू बांटे, किया खुशी का इजहार….

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

01 (48)
02 (50)
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर / Balram Panda : एन डी ए सरकार के केंद्रीय मंत्रीमंडल में सांसद चिराग पासवान को शामिल किए जाने तथा श्री पासवान के शपथ ग्रहण के उपलक्ष्य पर लोक जनशक्ति पार्टी (रा०) के प्रदेश सचिव मनोज पासवान के नेतृत्व में आदित्यपुर शेरे पंजाब चौक पर 50kg लडडू का वितरण किया गया.

 

वहीं, प्रदेश सचिव मनोज पासवान ने कहा कि कोल्हान में लोक जनशक्ति पार्टी को पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है, वे इस पार्टी के तीसरी पीढ़ी है. उन्होंने बताया मेरे दादा जी स्वर्गीय राम विनय पासवान व स्वर्गीय राम विलास पासवान के सच्चे सिपाही रहे है तथा दलित सेना के संस्थापक सदस्य तथा राष्ट्रीय महासचिव रहे है. उन्होंने बताया पूरे कोल्हान में राम विलास पासवान और दलित सेना को पहचान दिलाने का कार्य किए थे उनके आह्वान पर केंद्रीय मंत्री रहे स्वर्गीय राम विलास पासवान 3 मर्तवा आदित्यपुर में उनका आगमन हुआ था. श्री पासवान ने बताया जल्द दिल्ली जाकर प्रत्यक्ष रूप से चिराग पासवान से मिलकर बधाई देंगे.

 

कार्यक्रम के मौके पर प्रदेश सचिव सुमन कुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार, खेल एवं संस्कृति जिला अध्यक्ष आलोक मिश्रा, नगर अध्यक्ष राणा कैटरीना, महिला जिला अध्यक्ष रीता देवी, अविनाश कुमार, सिद्धार्थ थापा, संतोष कश्यप, पर्यवेक्षक पंडित, सुदामा सिंह, सुनील पासवान, पप्पू कुमार, नागेंद्र प्रसाद, रिंकी देवी, सुरेंद्र प्रसाद, सदन साव, मुकेश प्रसाद, विनोद साव, शेखर सिंह, रंजन कुमार पंडित, राजू शर्मा, सुबोध के.आर यादव, श्याम नारायण सिंह आदि गणमान्य लोग शामिल रहे.

 

---Advertisement---