होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

आदित्यपुर : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पूर्व में हुई चोरी की छ: बाइक बरामद, तीन चोर गिरफ्तार, हथियार बरामद….

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

WhatsApp Image 2024-11-04 at 20.26.20_59fa6abd
WhatsApp Image 2024-11-04 at 20.26.20_d5010605
WhatsApp Image 2024-11-04 at 20.26.21_2af6f04d
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर / Balram Panda : सरायकेला जिले के आदित्यपुर में पिछले 9 अगस्त को रामकृष्ण फोर्जिंग कंपनी के बाहर से मोटरसाइकिल की चोरी के मामले में अनुसंधान कर रही जिला पुलिस को एक बड़ी गिरोह हाथ लगी है. चोर गिरोह के तीन सदस्य देसी कट्टा एवं 6 मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं. सभी मोटरसाइकिल चोरी के हैं. इसमें 9 अगस्त को रामकृष्ण फोर्जिंग कंपनी के बाहर चोरी किए गए बाइक भी शामिल है.

 

बता दे पुलिस अधीक्षक ने इस मामले के संबंध में कहा कि 9 अगस्त को रामकृष्ण फोर्जिंग कंपनी के बाहर से एक मोटरसाइकिल चोरी हुई थी. 11 अगस्त को आदित्यपुर थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी. मामले की अनुसंधान जारी था, इस दौरान 11 अगस्त को रामकृष्ण फोर्जिंग कंपनी के पास घूम रहे दो युवकों को पकड़ा गया. पूछताछ के क्रम में दोनों युवकों ने बाइक से संबंधित किसी प्रकार के कागजात नहीं दिखा पाए. युवकों का नाम श्रीराम तियू उर्फ आकाश एवं विशाल कुमार महतो है श्रीराम राजनगर थाना क्षेत्र के डांडू गांव का रहने वाला है. विशाल पूर्वी सिंहभूम जिले के बागबेड़ा थाना अंतर्गत हरहरगुटु का रहने वाला है. दोनों युवक को पूछताछ के क्रम में थाना लाया गया. उन्होंने एक और साथी पप्पू गागराई का नाम बताया जो खरसावां थाना क्षेत्र के धर्मडीह गांव का रहने वाला है. पुलिस अधीक्षक ने बताया की पप्पू गागराई को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों से पूछताछ के क्रम में कुल 6 मोटरसाइकिल के साथ एक देसी कट्टा बरामद किया गया है.

 

छापेमारी दल में पु०नि० सह आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह, पु०अ०नि० सुधांशु कुमार, पु०अ०नि० रंजीत कुमार सिंह, पु०अ०नि० धीरंजन कुमार, पु०अ०नि० राग कुमार सिंह, पु०अ०नि० जावेद ईकबाल, टाईगर मोबाईल के जवान सहित सशस्त्र बल शामिल रहे.

 

---Advertisement---

Related Post

Leave a Comment