होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

आदित्यपुर: पुरेंद्र ने किया न्यू डिस्को क्लब के भव्य पूजा पंडाल का भूमि पूजन….

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

01 (48)
02 (50)
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर : न्यू डिस्को क्लब, रोड नंबर- 15, 16और 20 द्वारा आयोजित श्री श्री गणेश पूजा के प्रस्तावित भव्य पूजा पंडाल का भूमि पूजन आज मुख्य अतिथि आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के कर कमलो द्वारा धार्मिक विधि विधान के साथ संपन्न हुआ. इस अवसर पर आयकर निरीक्षक संतोष चौबे, राजद प्रदेश सचिव देव प्रकाश, अधिवक्ता संजय कुमार, मनोज कुमार ठाकुर उपस्थित थे.

 

भूमि पूजन के उपरांत न्यू डिस्को क्लब के अध्यक्ष आशुतोष कुमार गुप्ता ने बतलाया के 6 सितंबर को शाम 7:00 बजे पूजा पंडाल का उद्घाटन अतिथियों के कर कमलो द्वारा संपन्न होगाl 7 सितंबर को श्री श्री गणेश पूजा का शुभारंभ होगा. उन्होंने बताया कि करीब 1.5 लाख की लागत से सिंह इवेंट द्वारा काल्पनिक मंदिर की आकृति का भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रसिद्ध मूर्तिकार झंटू दा द्वारा सिंहासन पर बैठे हुए श्री गणेश भगवान की प्रतिमा का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका हैl लाइटिंग की व्यवस्था शिवा डीजे आदित्यपुर को दी गई है.

 

न्यू डिस्को क्लब द्वारा यह बताया गया कि 7 सितंबर से लेकर 11 सितंबर तक आयोजित होने वाले श्री श्री गणेश पूजा के दौरान जागरण, डांस प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन एवं कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगाl साथ ही न्यू डिस्को क्लब द्वारा 10 सितंबर (मंगलवार) को महाभोग का भी आयोजन किया गया है.

 

न्यू डिस्को क्लब की नई कार्यकारिणी इस प्रकार है, अध्यक्ष आशुतोष कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंहा, गणेश चौबे, सचिव शक्ति कुमार, अमित राज, कोषाध्यक्ष संकेत चौधरी (गोलू), राजू कुमार, कार्यकारिणी समिति ओमवीर मिश्रा, सुमन गुप्ता, सौरभ गुप्ता, शुभम तिवारी, आशीष सेन, शिव कुमार, नवनीत कुमार, राहुल कुमार, धीरज पांडे, अभिमन्यु सिंह, अमित सिंह, राहुल शर्मा, राजू पांडे,रंजन तिवारी, अनंत सिंह, सरोज सिंह, अभिमन्यु सिंह, रोहित सिंह, विकास ठाकुर, जितेंद्र यादव.

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment