होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

आदित्यपुर : आरएसबी ग्लोबल की ‘एक पहल’ कार्यक्रम ने सशक्तीकरण समारोह के साथ दूसरी वर्षगांठ मनाई….

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर / Balram Panda : आरएसबी ग्लोबल की ‘एक पहल’ कार्यक्रम ने गर्व के साथ अपनी दूसरी वर्षगांठ मनाई. यह अग्रणी पहल आरएसबी के चेयरमैन आर.के बेहेरा और आरएसबी के वाइस चेयरमैन एस.के बेहेरा के विजन के साथ शुरू हुई. जिसका उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और महिलाओं के लिए रोज़गार के अवसर बढ़ाना था. ‘एक पहल’ का उद्देश्य कंपनी और आस-पास के समुदाय में महिलाओं को सशक्त बनाना है.

 

बता दे ‘एक पहल’ के वर्षगांठ पर तीन विशिष्ट अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई: पद्मश्री पुरस्कार विजेता चामी मुर्मू, प्रसिद्ध मुक्केबाज अरुणा मिश्रा और स्वाति शर्मा, जिन्होंने इस वर्ष की यूपीएससी परीक्षा में पूरे भारत में 17वीं रैंक हासिल की. ​​इन उल्लेखनीय महिलाओं की उपस्थिति ने समारोह की शोभा बढ़ाने के साथ ही अपने विचारों और उपलब्धियों से उपस्थित लोगों को प्रेरित और प्रोत्साहित किया.

 

वहीं, कार्यक्रम का आयोजन सुश्री निर्मला बेहेरा के नेतृत्व में किया गया तथा इस पहल का समर्थन करने तथा सम्मान करने के लिए श्रीमती संगीता बेहेरा और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस कार्यक्रम में विभिन्न संयंत्रों की 200 से अधिक महिला कर्मचारियों ने भाग लिया, जिन्होंने आरएसबी परिवार के भीतर महिलाओं की एकता और शक्ति का प्रदर्शन किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में, ग्रुप की मानव संसाधन की कार्यकारी निदेशक निर्मला बेहेरा ने कहा कि, “आरएसबी ग्लोबल में, हम एकता की ताकत और महिलाओं की शक्ति में विश्वास करते हैं. दो वर्षों की छोटी सी अवधि में हमारी ‘एक पहल’ कार्यक्रम ने हमारी महिला कर्मचारियों और आसपास के समुदाय को सशक्त बनाने में उल्लेखनीय प्रगति की है.

 

आज हमारे विशिष्ट अतिथियों की प्रेरक उपस्थिति एक समावेशी और सहायक वातावरण को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है, जहाँ हर महिला फल-फूल सके. हम सशक्तिकरण और उत्कृष्टता की इस यात्रा को जारी रखने के लिए तत्पर हैं” इस कार्यक्रम में न केवल व्यक्तिगत उपलब्धियों का जश्न मनाया गया, बल्कि पूरे वर्ष आयोजित विभिन्न गतिविधियों और जागरूकता सत्रों के माध्यम से सामूहिक पहलों पर भी प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम में शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति और भारतीय संस्कृति तथा महिला सशक्तिकरण को प्रदर्शित करने के लिए आरएसबी कर्मचारियों द्वारा एक नाटक शामिल था. ‘एक पहल’ कार्यक्रम चार आधारभूत स्तंभों – लर्निंग एंड डेवलपमेंट, सेफ्टी, हेल्थ एंड हाइजीन और कम्युनिटी सर्विस पर आधारित है, जिसमें प्रत्येक स्तंभ में वार्षिक गतिविधियों को जारी रखने के लिए एक प्रतिनिधि होता है. 2023-24 के लिए स्तंभ लीडर्स अनीता गुप्ता, एथेना चक्रवर्ती और रचना कुमारी को उनके अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र मिला, दीपाली दरेकर को रनर अप पुरस्कार मिला और अमृता पाटिल ने एक पहल वार्षिक पुरस्कार जीता.

 

समारोह के दौरान, विशेष अतिथियों ने अपनी प्रेरक यात्राएँ साझा कीं और उपस्थित लोगों को दृढ़ संकल्प और लचीलेपन के साथ अपने सपनों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया. उनकी उपस्थिति और संबोधनों ने महिला सशक्तिकरण के महत्व और एक सहायक तथा समावेशी कार्य वातावरण को बढ़ावा देने में ‘एक पहल’ जैसी कार्यक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका को मजबूत किया. कार्यक्रम का आयोजन और समन्वय आरएसबी कर्मचारियों जया सिंह, गजल भामरे और सपना सिंह तथा उनकी टीम द्वारा किया गया.

 

आरएसबी ग्लोबल कंपनी के भीतर और व्यापक समुदाय में महिलाओं को सशक्त बनाने और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है.

 

---Advertisement---

Leave a Comment