होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

आदित्यपुर : ब्रॉउन शुगर के खिलाफ एसडीपीओ ने चलाया अभियान, किया क्षेत्र का भ्रमण, दी अवैध कारोबारियों को हिदायत, “देखें.video….

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर / Balram Panda : एसडीपीओ दिलीप खलखो गुरुवार को आदित्यपुर थाना पहुंचे. जहां थाना प्रभारी नितिन कुमार व अधिकारी समेत शस्त्र बल के साथ थाना क्षेत्र का निरीक्षण किया और ब्रॉउन शुगर के खिलाफ अभियान चलाया. वहीं, मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने अपने विजन से लोगों को अवगत कराया. वहीं उन्होंने क्षेत्र में ब्राउन शुगर के बढ़ते प्रभाव को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि अब काम करके दिखाना है. इससे पूर्व काफी बातें हुई है. उन्होंने कहा अब काम करने की बारी है.

देखें video…

 

एसडीपीओ ने बताया कि हर अधिकारियों का काम करने का अलग तरीका होता है, आगे दिलीप खलखो ने बताया कि हर अधिकारियों का काम करने का अलग तरीका होता है, इसी वजह से सबकी अपनी अलग पहचान बनती है. मैने अभी पदभार ग्रहण किया है. मेरे काम करने का तरीका जल्दी ही आपको दिखेगा. उन्होंने कहा ब्राउन शुगर की वजह से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है. इस पर वरीय पदाधिकारियों का सख्त निर्देश प्राप्त है. दोषियों को चिन्हित कर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. जरूरत पड़ी तो उनके खिलाफ सीसीए लगाई जाएगी. पूर्व से जो ब्राउन शुगर के कारोबार में संलिप्त रहे हैं, उनके गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. गुंडा पंजी में उनका नाम दर्ज किया जाएगा. एंटी ड्रग स्क्वाड को अपनी निगरानी में हैंडलिंग करूंगा.

बाईट-

दिलीप खलखो (एसडीपीओ- सरायकेला)

 

---Advertisement---

Leave a Comment