होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

आदित्यपुर : वार्ड- 32 में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह आयोजित, बोले “पुरेंद्र” वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान हमारी सामाजिक सभ्यता का परिचायक …..

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

01 (48)
02 (50)
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर : वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज के आधार स्तंभ है, उनका सम्मान हमारी सामाजिक सभ्यता का परिचायक है- उक्त बातें आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने आदित्यपुर नगर निगम, वार्ड- 32 में आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति द्वारा आयोजित वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह में कही.

 

उन्होंने कहा कि आज जो वरिष्ठ नागरिक हैं, उन्होंने जीवन भर अपने कार्यों से समाज की विविध रूपों से सेवा की है. वृद्धावस्था में उनकी समस्याओं पर ध्यान देना समाज का नैतिक कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के अनुभव का लाभ समाज को लेना चाहिए. उन्होंने कहा वरिष्ठ नागरिक समाज के धरोहर हैं, उनका सम्मान करना हमारा नैतिक दायित्व है.

 

बता दे पुरेंद्र ने कहा कि अगर उन्हें जनता का आशीर्वाद मिला तो आदित्यपुर नगर निगम के सभी 35 वार्ड में वरिष्ठ नागरिकों के मिलने- जुलने, बैठने- उठने के लिए क्लब की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन की राशि ₹2000 प्रति माह करने हेतु वे जन सहयोग से जोरदार जन आंदोलन करेंगे.

 

 

उन्होंने वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह में यह घोषणा किया कि वार्ड- 32 के जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों को अस्पताल में इलाज के दौरान आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति जन सहयोग से अटेंडर की सुविधा प्रदान करेगी. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह सुविधा पूरे आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति जन सहयोग से लागू करेगी.

 

वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह में वार्ड 32 के उपस्थित करीब 500 वरिष्ठ नागरिकों माताओ- बहनों को सम्मानित किया गया एवं नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ सभी को कंबल, छाता, गेहूं का आटा, न्यू ईयर डायरी एवं अंग वस्त्र प्रदान किया गया.

 

वहीं, कार्यक्रम में एस एन यादव, सीएल तिवारी, बाला शंकर तिवारी, बैकुंठ चौधरी, अधिवक्ता संजय कुमार, देव प्रकाश, उदित यादव, आशुतोष गुप्ता, ऋषि गुप्ता, अजय सारांश, फौजी शैलेंद्र कुमार, मनोज कुमार ठाकुर, संतोष यादव, कन्हैया ठाकुर, पंकज कुमार सिंह, मिथिलेश झा, बैजू यादव, अरविंद कुमार सिंह, जयप्रकाश, ओमप्रकाश, विवेकानंद पंडित, राहुल राय उर्फ सोनू ,मुकेश चौधरी, संतोष कुमार शर्मा, बीके ठाकुर, शरद चंद्र उर्फ वकील उपस्थित थे.

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment