आदित्यपुर / Balram Panda: श्रीराम पब्लिक स्कूल, आदित्यपुर का 26वां वार्षिक उत्सव बुधवार को भव्यता और उल्लास के साथ मनाया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह उपस्थित थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉ. विनायक सिंह, शिक्षाविद् आशुतोष कुमार सिन्हा और प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ. ज्योति सिंह ने समारोह की गरिमा बढ़ाई.
दीप प्रज्वलित करते हुए
स्कूल के प्रबंध निदेशक पंकज प्रसाद ने सभी अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर किया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें अतिथियों ने मां सरस्वती का आह्वान कर ज्ञान और उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
अभिभावक और गणमान्य लोग उपस्थित
इस अवसर पर छात्रों ने सांस्कृतिक, शैक्षणिक और प्रेरणादायक कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रस्तुत की, जिसमें देशभक्ति, सामाजिक चेतना और सांस्कृतिक विविधता की झलक देखने को मिली. छात्रों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
थीम डांस कर बच्चों को जागरुक करते हुए
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री पुरेन्द्र नारायण सिंह ने अपने स्कूली दिनों की यादें साझा कीं और कहा, “यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं उस संस्थान से जुड़ा हूं, जिसने मुझे दिशा दी. आज इस विद्यालय का स्वरूप देखकर गर्व और संतोष की अनुभूति हो रही है.” उन्होंने बच्चों को संदेश दिया कि “ज्ञान का कोई शॉर्टकट नहीं होता, इसलिए निरंतर अध्ययन और आत्मविकास ही सफलता की कुंजी है.”
बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम दिखाते हुए
स्कूल के प्रबंध निदेशक पंकज प्रसाद ने कहा कि वर्ष 1999 में एक छोटे से परिसर से शुरू हुआ यह विद्यालय आज गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का केंद्र बन चुका है. उन्होंने कहा कि, “हमने पिछले 26 वर्षों में निरंतर विकास करते हुए शिक्षा के हर क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल की है. अब हमारा लक्ष्य व्यावसायिक शिक्षा को भी मजबूती देना है, ताकि विद्यार्थी रोजगार के योग्य बनें.”
देश के प्रति थीम डांस प्रस्तुत करते हुए बच्चे
समारोह के अंत में मेधावी छात्रों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं के अभिभावक, शिक्षक-शिक्षिकाएं और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.