होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

नारदीगंज के मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव, छात्र छात्राओं ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

सोशल संवाद/नारदीगंज (रिपोर्ट- विकास कुमार): नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड स्थित मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को धूमधाम के साथ वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड के प्रसिद्ध समाजसेवी त्रिवेणी सिंह एवं मुख्य अतिथि के रूप में मॉडर्न ग्रुप के निदेशक डॉ अनुज कुमार के द्वारा फीता काटकर किया गया।

श्वेता, दिव्या, सोनम, ज्योति, रितु, अनन्या, रितिका एवं शिवम, अमरजीत, शांतनु, आयुष इत्यादि छात्र छात्राओं ने अपने नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का भी काम किया। जिसमें दहेज प्रथा, शिक्षा है सबके लिए जरूरी  इत्यादि विषयों पर छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। कालबेलिया फोक (राजस्थानी नृत्य), रिद्धि एंड ग्रुप के द्वारा यह प्रस्तुति किया गया। हिमांशु एवं रिद्धि के द्वारा गोदन फोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। उपस्थित गणमान्य लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया। साथ ही साथ बच्चों का हौसला भी अफजाई किया।

मौके पर मॉडर्न ग्रुप के निदेशक डॉ अनुज कुमार, अशोक सिंह, संजय गांधी, प्रधानाध्यापक सुनील कुमार मिश्रा, शिक्षक नारायण पाठक, सोनू कुमार, अमोल कुमार, रविंद्र कुमार, मनीषा कुमारी, मनीष सिंह, समेत मॉडर्न ग्रुप के सभी शिक्षा कर्मी, अभिभावक गण, छात्र छात्रा,  सामाजिक एवं बुद्धिजीवी वर्ग के साथ-साथ प्रखंड के तमाम लोग उपस्थित हुए।

 

---Advertisement---