होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
previous arrow
next arrow
03 (29)
previous arrow
next arrow

 

आदित्यपुर में महापौर पद को लेकर बड़ा दावा: कांग्रेस से रमेश बालमुचू ने ठोकी ताल, आदिवासी-मूलवासी हक की लड़ाई का ऐलान…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

02 (50)
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर / Balram Panda : नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस खेमे में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. इसी क्रम में इंटक के आदित्यपुर नगर अध्यक्ष और आदिवासी-मूलवासी जनहित के मुखर नेता रमेश बालमुचू ने कांग्रेस के समर्थन से महापौर पद का चुनाव लड़ने की औपचारिक इच्छा जताई है. इस संबंध में रमेश बालमुचू ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष राज बक्सी को एक पत्र भेजकर स्वयं को महापौर पद का प्रत्याशी घोषित करने का अनुरोध किया है. पत्र में उन्होंने नगर निगम क्षेत्र की जमीनी समस्याओं, आदिवासी-मूलवासी समाज के अधिकार, श्रमिक हितों और शहरी प्रशासन में पारदर्शिता को अपनी प्राथमिकता बताया है.

रमेश बालमुचू का कहना है कि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में आदिवासी, मूलवासी, श्रमिक और मध्यम वर्ग की बड़ी आबादी रहती है, लेकिन अब तक नगर निगम की नीतियों और योजनाओं में इनके मुद्दों को अपेक्षित प्राथमिकता नहीं मिल पाई है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि यदि कांग्रेस उन्हें महापौर पद का प्रत्याशी घोषित करती है, तो वे नगर निगम को जनसरोकार, जवाबदेही और संवेदनशील प्रशासन का मॉडल बनाने की दिशा में कार्य करेंगे.

इंटक नेता के रूप में रमेश बालमुचू की पहचान एक ऐसे जननेता की रही है, जो सड़क से लेकर प्रशासनिक दफ्तरों तक श्रमिकों, आदिवासी-मूलवासी समाज और आम नागरिकों की आवाज मजबूती से उठाते रहे हैं। नगर निगम से जुड़े जलापूर्ति, सफाई व्यवस्था, रोजगार, आवास और मूलभूत सुविधाओं जैसे मुद्दों पर उनका संघर्ष लगातार चर्चा में रहा है.

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि रमेश बालमुचू की दावेदारी से कांग्रेस के भीतर महापौर पद को लेकर मंथन तेज होगा. उनकी छवि एक जमीनी, संघर्षशील और जनप्रिय नेता की है, जिसका सीधा संवाद आम जनता से रहा है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस नेतृत्व आदित्यपुर नगर निगम चुनाव में किस चेहरे पर भरोसा जताती है, लेकिन इतना तय है कि रमेश बालमुचू की महापौर पद की दावेदारी ने चुनावी राजनीति में एक नया समीकरण जरूर खड़ा कर दिया है.

 

Related Post

Leave a Comment