आरआईटी / Balram Panda: सरायकेला जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत एम आईजी शिव मंदिर ग्रामीण बैंक के समीप भीषण आग लगी कि घटना सामने आई है. बता आरआईटी स्थित एमआईजी कॉलोनी ग्रामीण बैंक के तीन मंजिला के समीप कचड़े की ढेरी में आग लगी हुई थी, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कचड़े के ढेरी में आग लगी थी उसी से आग लग गई, और कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगो ने आरआईटी पुलिस को सूचना दी, जहां सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच अग्निशमन विभाग को त्वरित बुलाया.
video…
वहीं, आग लगने की घटना के बाद वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. आग की लपटें बढ़ता देख लोग दहशत में आ गए. स्थानीय लोग आग बुझाने की कोशिश में जुट गए, लेकिन आग इतनी तेज थी कि तीन मंजिला के बाउंड्री में रखे हजारों की समान पूरी तरह जलकर खाक हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. प्रशासन ने लोगों से संयम बरतने और सावधानीपूर्वक रहने की लोगो से अपील की है.
आग बुझने के बाद video…