होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

टेल्को उर्दू स्कूल में कंप्यूटर लैब का थाना प्रभारी रणविजय शर्मा ने किया उद्घाटन

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

1080x1080
12
WhatsApp Image 2024-02-16 at 18.19.23_f6333809
WhatsApp Image 2023-09-09 at 20.39.37
previous arrow
next arrow

सोशल संवाद/जमशेदपुर: टेल्को उर्दू स्कूल में कंप्यूटर लैब का विधिवत उद्घाटन पुलिस इंस्पेक्टर सह टेल्को थाना प्रभारी रणविजय शर्मा के द्वारा संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन टेल्को उर्दू मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक खालिद हुसैन ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन टेल्को उर्दू मध्य विद्यालय के सचिव एहसान अहमद सिराजी ने किया तथा स्वागत टेल्को वेलफेयर सोसाइटी के सचिव रियाजउद्दीन खान ने किया।

उद्घाटन समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि टेल्को थाना प्रभारी रणविजय शर्मा ने कहा कि आज आधुनिक शिक्षा का युग है। जिसमें कंप्यूटर की बहुत महत्ता है और उर्दू स्कूल ने इसकी उपयोगिता को समझते हुए आधुनिक कंप्यूटर लैब का शुभारंभ किया यह स्वागत योग्य है। इसके लिए स्कूल प्रबंध समिति और शिक्षकगण बधाई के पात्र हैं। मुझे यह देखकर प्रसन्नता हो रही है के टेल्को उर्दू मध्य विद्यालय राष्ट्र की मुख्यधारा के साथ मिलकर दिनोंदिन प्रगति के पथ पर अग्रसर है और यहां के बच्चे उर्दू और हिंदी के साथ साथ अंग्रेजी और कंप्यूटर की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि यह जानकर खुशी हुई कि यहां के पास आउट बच्चे अमेरिका, जर्मनी, कनाडा, इंग्लैंड, दुबई, सऊदी अरब जैसे प्रगतिशील देशों में अपने स्कूल और अपने देश भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। यहां के बच्चे देश और विदेश में साइंटिस्ट, इंजीनियर, डॉक्टर और मैनेजमेंट में अपनी सेवा दे रहे हैं। विदित हो के टेल्को उर्दू स्कूल मैं प्राइमरी स्कूल से उच्च विद्यालय तक की शिक्षा उपलब्ध है और झारखंड सरकार के एकेडमिक काउंसिल से मान्य है। इसके सर्टिफिकेट की देश और विदेश में मान्यता है।

इस अवसर पर टेल्को वेलफेयर सोसाइटी के सचिव रियाजुद्दीन खान, सीनियर एक्सक्यूटिव मेंबर मोहम्मद अलीम अख्तर, टेल्को उर्दू मध्य विद्यालय के सचिव एहसान अहमद सिराजी, संयुक्त सचिव मुख्तार अहमद, कोषाध्यक्ष खुर्शीद अनवर, टेल्को उर्दू उच्च विद्यालय के सचिव इनामुल हक, उर्दू मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक खालिद हुसैन, उर्दू उच्च विद्यालय की प्राचार्य शगुफ्ता नाज तथा शिक्षक तैयब हुसैन, बदरुद्दूजा, अरुण सिंह, मोहम्मद कलाम, नुसरत कमर, तलत परवीन, साबिरीन फातिमा, इशरत परवीन, नजराना हसीन, इफत फातिमा, शबाना आजमी, निखत परवीन, नाज़नीन परवीन, कश्मीरा रजि, राफिया शादाब और समाजसेवी सोहेल खान राजू, आमिर सोहेल, बारी नगर के पूर्व उप मुखिया नजर इमाम, शेर अली, आकिफ इम्तियाज, मोहम्मद खालिद  आदि उपस्थित थे।

 

---Advertisement---