धनबाद / Balram Panda: बैंकमोड़ थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नया बाजार, महावीर स्थान निवासी अरसद आलम उर्फ बबला, पिता स्वर्गीय गुलाम रसूल के घर से अवैध हथियार बरामद किया है.
इस मामले में पुलिस ने बैंकमोड़ थाना कांड संख्या 203/24, दिनांक 23 अक्टूबर 2024 के तहत धारा 25(1-B) A/27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई थाना प्रभारी के लिखित आवेदन के आधार पर की.
जानकारी के अनुसार, आरोपी के घर में तलाशी के दौरान अवैध हथियार बरामद किया गया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हथियार को जब्त कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि इस संबंध में 10 सितंबर 2024 को पुलिस द्वारा आरोपी के घर पर इश्तेहार (प्रकटन नोटिस) चिपकाया गया था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और अवैध हथियार रखने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

















