होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

नालंदा डीएम ने अधिकारीयों के साथ की बैठक; मतदान, मतगणना अधिकारियों और कर्मियों को प्रशिक्षण देने का निर्देश

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

1080x1080
12
WhatsApp Image 2024-02-16 at 18.19.23_f6333809
WhatsApp Image 2023-09-09 at 20.39.37
previous arrow
next arrow

सोशल संवाद/नालंदा (रिपोर्ट- विकास कुमार): नगर पालिका आम निर्वाचन- 2022 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगर पालिका) -सह- जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने आज सभी नगर निकायों  के निर्वाची पदाधिकारियों एवं जिला स्तर पर गठित विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक किया।

प्रथम चरण का मतदान 18 दिसंबर तथा मतगणना 20 दिसंबर एवं द्वितीय चरण का मतदान 28 दिसंबर तथा मतगणना 30 दिसंबर को निर्धारित है। जिला में प्रथम चरण के तहत नगर पंचायत गिरियक, नगर परिषद हिलसा, नगर पंचायत नालंदा, नगर पंचायत एकंगरसराय, नगर पंचायत चंडी, नगर पंचायत हरनौत एवं नगर पंचायत सिलाव में मतदान होगा। द्वितीय चरण के तहत नगर निगम बिहारशरीफ, नगर पंचायत सरमेरा, नगर पंचायत परवलपुर, नगर पंचायत पावापुरी, नगर पंचायत रहुई एवं नगर पंचायत अस्थावां में मतदान होगा।

जिलाधिकारी ने सभी निर्वाची पदाधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुरूप सभी नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों को लिखित रूप में मतदान एवं मतगणना की तिथि एवं समय से अवगत कराते हुए तामिला प्रतिवेदन सुरक्षित रखने को कहा। प्रथम चरण के निर्वाचन क्षेत्रों के लिए ईवीएम का मॉक पोल अभ्यर्थियों की उपस्थिति में सुनिश्चित कराते हुए इसका दस्तावेजी करण सुनिश्चित करने का निर्देश सभी संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों को दिया गया।

वाहन कोषांग को उपयुक्त संख्या में वाहन की व्यवस्था, कार्मिक कोषांग को मतदान/मतगणना कर्मियों का नियुक्ति पत्र वितरित कराने का निर्देश दिया गया। स्वच्छ एवं निष्पक्ष निर्वाचन को लेकर जिला स्तर पर 16 अलग-अलग कोषांगों का गठन पूर्व में ही किया गया है। सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप सभी कार्य निर्धारित समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में सभी नगर निकायों के निर्वाची पदाधिकारी एवं विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

---Advertisement---