जनसंवाद, खरसावा (उमाकांत कर): कुचाई के सुदूरवर्ती नक्सल पहाड़ी क्षेत्र के रोलाहातु पंचायत के कोर्रा गांव के रेगाबेडा मैदान में जनता दरबार का आयोजन किया गया। उक्त जनता दरबार में खरसावां विधायक दशरथ गागराई,जिला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला आदि उपस्थित हुए। विधायक और उपयुक्त ने लगभग 3 से 4 किलोमीटर तक पैदल चलकर और एक ही बाइक से भ्रमणकर विकास के किरणो से कोसो दूर कुचाई के सुदूरवती गांव कोर्रा, कसराउली और डांगिल गांव के डोर टू डोर पहुंचे और ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी मूलभूत सुविधाओ से रूबरू होकर समाधान का आश्वासन दिया।
जनता दरबार में ग्रामीणों ने पारंपरिक बाजे गाजे के साथ अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही विभिन्न पदाधिकारियों के द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर ऑन द स्पॉट योजनाओं का लाभ पहुचाया गया। साथ ही लाभूकों के बीच परिसंपतियों का वितरण किया गया। वही गर्भवती महिलाओं के गोद भराई कराई गई।
कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन करते हुए श्री गागराई ने कहा कि हेंमत सरकार की मंशा है। कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजना पहुंचे। इस दिशा में तमाम कल्याणकारी कदम उठाए जा रहे हैं। जनता को सीधा लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। हमारी सरकार का यह प्रयास है। कि वह समाज के हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे,उनके विकास में मदद करें और उनकी सेवा करें।
उन्होने कहा कि राज्य सरकार गरीबों के उत्थान के लिए योजनाएं संचालित कर रही है,ताकि योजना का लाभ लेकर गरीबों के जीवन में परिवर्तन लाया जा सके। इसके लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करें कि योजना का लाभ सही लाभुक तक पहुचें। इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर योजना को धरातल पर उतारने की अपील की। विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि रोलाहातु पंचायत के कोर्रा कसराउली एवं डांगिल गांव का विकास के लिए तत्पर है। उक्त गांव का सड़क बनाने का कार्य जल्द ही किया जाएगा ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा हो सके।
उन्होंने कहा कि सड़क की सुविधा उपलब्ध होने से ही गांव की अन्य विकास आगे बढ़ेगा।विधायक ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार मेरे प्रयास से जिला प्रशासन रोलाहातु पंचायत का विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को जाना ताकि गांव का चहुंमुखी विकास हो सके। उन्होंने कहा कि झारखंड आजाद होकर 24 साल वित गया परन्तु कोई नेता मंत्री ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत नहीं हुआ। मेरा प्रयास से रोलाहातु पंचायत के विभिन्न गांवों में विकास की किरण पहुंची है।
बांस की झोपड़ी में संचालित हो रहा उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोर्रा, उपायुक्त ने दी भवन की स्वीकृति,
केंद्र एवं राज्य सरकार हर साल शिक्षा के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। ताकि विद्यालय में अध्यनरत छात्र छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। कुचाई प्रखंड में शिक्षा का स्तर कितना बेहतर हुआ है,इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं। कि प्रखंड क्षेत्र के कई सरकारी विद्यालयों के पास आज तक पक्का भवन नहीं है। ऐसा ही एक विद्यालय रोलाहातु पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोर्रा में है। यह विद्यालय पिछले कई वर्षों से बांस की झोपड़ी में ही चल रहा है। जबकि उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोर्रा मे कक्षा 1 से 8 तक 36 छात्र-छात्राएं नामांकित है। बच्चे जमीन पर दरी और प्लास्टिक बिछाकर बैठते हैं। एक ही कमरे में पहली से लेकर आठवीं तक कक्षा ही संचालित हो रही है। प्रधान शिक्षक गुरुपद महतो एवं पारा शिक्षक एतवा मुंडा स्थापित है। रविवार को खरसावां विधायक दशरथ गागराई एवं उपयुक्त रवि शंकर शुक्ला ने निरीक्षण कर विद्यालय भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की।
पुनीसीर और जोम्बरो में प्रसव की सुविधा जल्द मिलेगी
जिला उपायुक्त ने कहा कि कुचाई के सुदूरवर्ती क्षेत्र पुनीसीर और जोम्बरो में प्रसव की सुविधा अगले 6 महीना के अंदर मिलेगा।उन्होंने कहा कि एक करोड़ से नीचे जो भी विकास योजना की जरूरत होगी जिला प्रशासन के द्वारा कराया जाएगा। इस दौरान बालिका और महिलाओं से झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना का लाभ उठाने की अपील की।
ये थै मौजूद
खरसावां विधायक दशरथ गागराई, उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला,अपर उपायुक्त जय बर्द्धन कुमार,एसडीओ सदानंद महतो,बीडीओ साधु चरण देवगन,अंचल अधिकारी अनंत शयनम,विश्वकर्मा बीईईओ संजय कुमार,बीपीएम राजेश कुमार बीएओ लिबुनश हेंब्रम लेखापाल कृष्ण मोहन महतो,मुखिया राम सोय,मुन्ना सोय,धर्मेंद्र सिंह मुंडा,भारत सिंह मुंडा,गोबरा मुंडा,लक्ष्मण नाग,प्रदीप मुंडा,जीवन कंडीर लखीराम मुंडा भोंज सांगा,मांगा नाग,जोन पुरती सहित प्रखंड और अंचल कर्मी मौजूद थे।