आदित्यपुर / Balram Panda : साल बगान घाट में मंगलवार शाम डूबे युवक संजय महाली की मौत के बाद इलाके में शोक की लहर है. बुधवार सुबह जब शव बरामद हुआ तो पूरे क्षेत्र में मातम छा गया. इस बीच वार्ड संख्या 18 के पूर्व पार्षद रंजन सिंह मृतक के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया.
पूर्व पार्षद रंजन सिंह ने इस दुख की घड़ी में परिवार की सहायता करते हुए ₹5,000 की आर्थिक मदद प्रदान की. उन्होंने कहा कि यह परिवार की पीड़ा को कम नहीं कर सकता, लेकिन यह समाज का कर्तव्य है कि कठिन समय में सभी लोग एक-दूसरे के साथ खड़े रहें.
उन्होंने प्रशासन से भी आग्रह किया कि नदी घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं ताकि इस तरह की दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
स्थानीय लोगों ने रंजन सिंह के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक सहयोग से ही मानवीय संवेदना जीवित रहती है.















