घाटशिला / Balram Panda : उपचुनाव के मद्देनज़र झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने अपने जनसंपर्क अभियान को और धार दी है. पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक एवं केंद्रीय सदस्य श्री गणेश माहली ने आज मुसाबनी प्रखंड के कई गांवों में तूफानी दौरा करते हुए जनता से सीधा संवाद किया.

उन्होंने लोगों से झामुमो प्रत्याशी श्री सोमेश सोरेन के समर्थन में एकजुट होकर मतदान करने की अपील की.
जनसभाओं और नुक्कड़ बैठकों में उमड़ी भीड़ ने झामुमो के प्रति गहरा उत्साह और भरोसा जताया.

अपने संबोधन में श्री माहली ने कहा झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार ने हमेशा गरीबों, किसानों, मजदूरों और युवाओं के सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए कार्य किया है. स्वर्गीय रामदास सोरेन ने क्षेत्र के विकास की जो नींव रखी थी, उसे आगे बढ़ाने का संकल्प सोमेश सोरेन ने लिया है. जनता अब विकास के रास्ते से भटकने वाली नहीं, इस बार घाटशिला की जनता भारी मतों से झामुमो को विजयी बनाएगी.

श्री माहली ने कहा कि झामुमो का हर कार्यकर्ता आज जनता के बीच है, हर गांव में संवाद हो रहा है और हर दिल में विकास का विश्वास जग रहा है.

















