जनसंवाद डेस्क: जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अंतर्गत बिरसानगर में बन रहे पीएम आवास के लिए 11 जुलाई को आवास परिसर में आवास मेला का आयोजन किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जमशेदपुर आक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि बिरसानगर में बना रहे प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी घटक 3 का निरीक्षण करने के लिए शनिवार को चंद्रदीप कुमार प्रशिक्षु विशेष पदाधिकारी ने किया। जिसमें 11 जुलाई को होने वाले आवास मेले में स्थल चिन्हित कर सभी संवेदन को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
आवास के लिए मिलेगा लोन
बिरसानगर किफायती आवास परियोजना के वैसे लाभुक जिन्होंने 20000/- रुपये निर्धारित कैनरा बैंक, बिष्टुपुर शाखा मे जमा करा दिया है, एवं जिन्हें बैंक से ऋण लेने की आवश्यकता है, वैसे लाभुक तथा उनके परिचित जो आवास योजना की अहर्ता को पूर्ण करते है वो दिनांक 11 जुलाई 2023 को सुबह 11 बजे बिरसानगर आवासीय परिसर मे आयोजित हो रहे आवास मेला कार्यक्रम में आवश्यक दस्तावेज (नए लाभुकों के लिए) वोटर कार्ड, आधार कार्ड, Income Certificate इत्यादि के साथ ससमय उपस्थित होने की कृपा करेंगे l इस आवास मेले मे नए आवेदन के साथ साथ ऋण मे लगने वाले ब्याज की जानकारी बैंक द्वारा दी जाएगीl
आवेदन के लिए इन दस्तावेजों की आवश्यकता
17 जून 2015 के पूर्व से जमशेदपुर अक्षेस के निवासी होने का प्रमाण पत्र, मसलन वोटर आईडी कार्ड, बैंक खाता, आय प्रमाण पत्र (3 लाख या तीन लाख से कम) परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की प्रति, इसके बाद इन प्रमाण पत्रों के साथ संबंधित बैंक में ₹5000 का भुगतान कर पंजीकरण करना होगाl