होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

कुचाई के छोटासेगोई पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित, झमाझम बारिश में भी पहुंचे ग्रामीण

By Goutam

Published on:

 

कुचाई

---Advertisement---

01 (48)
02 (50)
previous arrow
next arrow

जनसंवाद डेस्क/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): कुचाई प्रखंड क्षेत्र के छोटासेगोई पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवन में गुरुवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक दशरथ गागराई उपस्थित थे।

कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक दशरथ गागराई, डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई, आईटीडीए निदेशक संदीप दोराईबुरु, बीडीओ साधुचरण देवगम, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह, मुखिया लुदरी हेंब्रम, मुन्ना सोय एवं पंचायत समिति सदस्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सभी विभाग द्वारा अलग-अलग स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई।

मौके पर संबोधित करते हुए विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीण तक पहुंचाने का काम सरकार कर रही है। श्री गागराई ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबू आवास योजना से संबंधित आवेदन पर संबंधित पदाधिकारी जल्द से जल्द समाधान कर पंचायत में अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ दें और समाज के अंतिम लोगों तक पहुंचाने का काम करें।

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में योजनाओं का स्टॉल लगाकर विभिन्न गांव से पहुंचे ग्रामीणों से आवेदन लिया गया और लोगों को जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया गया। कुछ समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। विधायक दशरथ गागराई ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान शिविर में जरूरतमंद लाभुकों के बीच विधायक के हाथों परसंपत्तियों का वितरण किया गया।

मौके पर कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग सतेश चंद्र देवगम, बीपीओ कुंदन बाजपेई, प्रखंड समवन्यक मनोरंजन माझी, अंचल निरीक्षक फूल कुमारी सोय, अंचल लिपिक भीम प्रसाद उपाध्याय, प्रखंड लिपिक सुबोध टुडू, सहायक अभियंता गणेश महतो, दीपनाथ मार्डी, कनिय अभियंता सुमित कवि, कमल रजक, गदाधर सतपति आदि उपस्थित थे।

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment